/newsnation/media/media_files/2025/03/24/cPNdVB7yhTXdJr9MBeFh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन ना हो? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल सड़क पर खुलेआम रोमांस करते हुए स्पॉट किए गए हैं. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो छाया हुआ है.
चलती कार में कपल का रोमांस
वायरल वीडियो में एक कपल को कार के अंदर देखा जा सकता है. वीडियो में कपल को कार की पिछली सीट पर बैठकर रोमांस करते देखा जा सकता है. दोनों रोमांस में इतने खो गए हैं कि उन्हें यह भी पता नहीं है कि वे कहां हैं?
इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाहर से वीडियो शूट कर रहा होता है. यह देखकर कपल अचानक डर जाता है. कपल खुद को सही स्थिति में करते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब का है. हालांकि, न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज के समय में कपल्स भूल गए हैं कि कहां क्या करना है. दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई साहब वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए, यह कैसे किसी का प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. कुछ यूजर्स ने कपल को ट्रोल किया है और पब्लिक प्लेस में ऐसे ना करने की सलाह दी है.
नई गाड़ी की पार्टी चल रही है 😋 pic.twitter.com/xrFzmEaanP
— Omniscient Chautala (@Highonchoorma) March 23, 2025
जेल में डाल सकती है पुलिस
बता दें कि सार्वजनिक स्थान पर रोमांस करना, किस करना या अश्लील हरकतें करना भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत अश्लील कृत्य माना जाता है. इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इस कानून के तहत पुलिस तीन महीने की जेल या जुर्माना या दोनों की सजा दे सकती है.
ये भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो