Pastor Bajinder Singh: मोहाली में स्वयं को पादरी घोषित करने वाले बजिंदर सिंह के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई है. यह FIR महिला को थप्पड़ मारने के केस में दर्ज की गई है. इससे पहले एक 22 वर्षीय महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और पीछा करने का केस दर्ज किया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया.
पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह केस चंडीगढ़ के करीब चंदपुर गांव के बरौदी टोल प्लाजा के करीब एक चर्च का है. यहां पर 13 फरवरी को कथित पादरी का महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया. इसके बाद महिला ने पंजाब पुलिस को शिकायत की थी.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई
पीड़िता ने 26 फरवरी को एसएसपी मोहाली को अपनी शिकायत के बारे में बताया. मगर सोशल मीडया पर वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई. मंगलवार को इस घटना का एक नया सीसीटीवी सामने आया. महिला को औपचारिक रूप से अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए मुल्लांपुर पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था.
पादरी के अनुचित व्यवहार पर आपत्ति जताई
पीड़िता ने घटनाओं के बारे में खासतौर से बताते हुए कहा कि फरवरी में गुरुवार को प्रार्थना के बाद कर्मचारियों को इंतजार करने को कहा गया था. वीडियो में बजिंदर सिंह एक लड़के को पीटते दिखाया गया. जो पास में खड़ा था. पीड़ित के अनुसार, लड़के ने पहले अपनी बहन के साथ पादरी के अनुचित व्यवहार पर आपत्ति जताई. पीड़ित रंजीत कौर ने कहा, उस दिन पादरी बजिंदर ने हमें अपने फोन सौंपने का आदेश दिया था. इसके तुरंत बाद लड़के पर एक मोबाइल फोन फेंका और एक लैपटॉप तोड़ दिया. महिला ने आगे कहा, "पादरी को लगा कि मैंने लड़के और उसकी बहन को हिस्सा ने लेने को कहा. इस बात पर उसने मुझ पर हमला बोल दिया. उसने पहले कागज फेंके. इस दौरान उसका सामना करने का प्रयास किया. मगर उसने लड़के को पीटना आरंभ कर दिया."
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया सच
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि बजिंदर सिंह ने अपने कार्यालय में लोगों पर फोन और किताब को फेंक रहा है। वीडियो वायरल होते ही पीड़ित ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया. पीड़ित महिला का आरोप है कि उन्हें और उनके परिवार को पोस्टर और उनके अनुयायियों की ओर से धमकी दी जा रही है।