Delhi Budget 2025 : दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 5100 करोड़ रुपए, बजट में सरकार का ऐलान

Delhi Budget 2025 : दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने मंगलवार को अपना बजट-2025 पेश कर दिया है. सरकार ने इस बजट में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Budget 2025

Delhi Budget 2025 Photograph: (Social Media)

Delhi Budget 2025 : मंगलवार का दिन दिल्ली की महिलाओं के लिए बेहद खास रहा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया. सीएम ने सदन में 1 लाख करोड़ का बजट रखा. दिल्ली के बजट में सबसे खास महिला समृद्धि योजना से जुड़ी बात रही. सरकार ने इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए की घोषणा की है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए महीना दिए जाने हैं. इसके अलावा मातृत्व योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपए दिए जाएंगे. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना को लेकर आया अपडेट, इनको मिल सकते हैं 4,000 रुपए

महिलाओं की सुरक्षा की लिए 50 हजार अतिरिक्त कैमरे

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की लिए 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया था. बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार बनने पर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. दिल्ली की कैबिनेट ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय दिवस पर इस योजना को मंजूरी दे दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि बजट में दिल्ली सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी 20 करोड़ का बजट रखा गया है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Aadhaar Card से लिंक नहीं आपका PAN Card तो हो जाएं सावधान, हो सकता है यह नुकसान

क्या है महिला समृद्धि योजना 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला समृद्धि योजना दिल्ली विधानसभा चुनाव में काफी गेम चेंजर साबित हुई है. बीजेपी ने चुनाव में इसका अच्छे से प्रचार-प्रसार किया था. बीजेपी का कहना था कि सत्ता आने पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे. हालांकि दिल्ली सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताएं रखी है. मसलन, महिला दिल्ली की वोटर होनी चाहिए और कम से कम पांच सालों से दिल्ली में रह रही हो. इसके लिए आवेदनकर्ता को अपना निवास प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. सरकार ने साफ कर दिया है कि इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही महिलाओं की ही मिलेगा. 

Delhi Budget 2025 Delhi CM Rekha Gupta Mahila Samridhi Yojana how to apply mahila samridhi yojana
      
Advertisment