PAN Card Aadhaar Card Link: पैन कार्ड भारत में यूज किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. क्योंकि बिना पैन कार्ड के आय कर और बैंक से जुड़े कई काम रुक सकते हैं. इसलिए बैंक संबंधी कामों को करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना ही चाहिए. इसके साथ ही भारत सरकार ने भी पैन कार्ड को लेकर कुछ नियम बनाए हैं, जिनका अनुपालन करना ही होता है वरना आपके सामने तमाम मुश्किलें आ सकती हैं.
केंद्र सरकार ने जारी किया फरमान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब सभी पैन कार्ड होल्डर्स को अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा. जिन लोगों का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उन लोगों कई वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि पैन कार्ड का आधार से लिंक न होने की स्थिति में आपको क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Weather News : दिल्ली-NCR में तेजी से बढ़ रहा तापमान, अगले 48 घंटे इन राज्यों में बारिश की संभावना
निष्क्रिय हो सकता है पैन कार्ड
भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति में आपका पैन कार्ड निष्क्रिय भी हो सकता है. यानी आपका पैन कार्ड एक प्लास्टिक के टुकड़े के अलावा कुछ रह नहीं जाएगा, जिसकी वजह से आपके बैंकिंग संबंधी काम में बाधा आ सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- Child SIP : बनाना चाहते हैं बच्चे का भविष्य तो तुरंत शुरू करें SIP, बस इन बातों का रखें ख्याल
आईटीआर नहीं कर सकेंगे फाइल
क्योंकि पैन कार्ड का इस्तेमाल आयकर और बैंकिंग संबंधी कार्यों में किया जाता है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है तो फिर आप इनकम टैक्स रिटर्न भी नहीं फाइल कर पाएंगे. इस क्रम में आप अगर समय पर आईटीआर फाइल नहीं करते तो आप के ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
टीडीएस ज्यादा कटेगा
अगर आपका पैन और आधार नंबर लिंक नहीं हैं तो आपका टीडीएस रेट बढ़कर 20 प्रतिशत तक हो सकता है. मतलब आपको ज्यादा टैक्स भरना होगा. इसलिए इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए पैन कार्ड से आधार को लिंक करवाना जरूरी है.