/newsnation/media/media_files/2025/03/24/jfTszEd0XqeBZY2EgxbN.jpg)
Weather Update Photograph: (Social Media)
Weather News : देश भर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज अब बिल्कुल बदला-बदला सा दिखने लगा है. कहीं पर गर्मी तो कहीं पर तेज बारिश आंधी और बिजली गिरने की संभावनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और मध्य भारत के कई इलाकों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. हालांकि इससे स्थानीय लोगों के लिए काफी परेशानी हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि बिहार के छपरा, गोपालगंज, सिवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर में भारी बारिश का अनुमान है.
यह खबर भी पढ़ें- Child SIP : बनाना चाहते हैं बच्चे का भविष्य तो तुरंत शुरू करें SIP, बस इन बातों का रखें ख्याल
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
झारखंड की बात करें तो बोकारो, चाईबासा, दुमका, हजारीबाग और रांची में आंधी-तूफान की स्थिति बनी हुई है. इधर, दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है. दिल्ली एनसीआर में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो कि सामान्य से कुछ डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में तेज धूप की वजह से गर्मी का असर बढ़ेगा, लेकिन हवा में एक नमी की मौजूदगी से उमस भी महसूस हो सकती है. इसके अलावा यूपी, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर की वजह से कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना भी जताई गई है. खासकर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों जैसे कि हनुमानगढ़ और गंगानगर में बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Aadhaar Card से कैसे अलग है APAAR Card? आपके बच्चों के लिए क्यों है जरूरी?
इन राज्यों में बारिश के आसार
पूर्वी भारत की बात करें तो पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है और स्काईमेट ने जानकारी दी है कि इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इससे मौसम में बदलाव आएगा. दक्षिण का रुख करें तो दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. जबकि तटीय इलाकों में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों जैसे हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर थम सकता है. मौसम विभाग ने यूपी में तूफान के साथ बिजली गिरने के भी आसार जताया है. यूपी ही नहीं छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और सिक्किम में बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही इन राज्यों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें-PM Kisan Samman Nidhi Yojana : अगर समय से नहीं निपटाया यह काम तो अटक सकती है 20वीं किस्त
कई जगहों पर तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंचा
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है और जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 से 28 मार्च तक आंधी तूफान और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायल सीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है. देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस से बढ़ेगी और 22 मार्च को देश में रायल सीमा अनंतपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में सूरज का ताप बढ़ रहा है और मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में कई जगहों पर अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.