/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
File Photo: (AI)
Bareilly: उत्तर प्रदेश का बरेली इन दिनों चर्चाओं में हैं. अब एक बार फिर से बरेली चर्चा में आ गया है. इस बार चर्चा में आने की वजह हिंसा नहीं बल्कि मुठभेड़ है. उत्तर प्रदेश पुलिस और एसओजी ने बरेली में एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ में एसओजी का एक जवान भी घायल हो गया है. यूपी पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है. घटना जिले के नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास की है.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा की बढ़ीं मुस्किलें, पुलिस ने नौ मामलो में अदालत से मांगी रिमांड
इफ्तिखार के खिलाफ 195 केस दर्ज
जानकारी के अनुसार, मारे गए बदमाश शैतान ऊर्फ इफ्तिखार उर्फ सोलजर के खिलाफ सात जिलों में 19 केस दर्ज हैं. वह बिथरी चैनपुर थाने में डकैती की घटना में वांछित था. इफ्तिखार ने साल 2006 में फरीदपुर के पचौमी मंदिर के पुजारी की हत्या की थी. साल 2012 में वह बाराबंकी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था, जो आठ साल बाद पकड़ा गया. एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस, 28 हजार रुपये, बाइक और मोबाइल पुलिस ने इफ्तिखार के पास से बरामद किया है. इफ्तिखार का एक सात मौके से फरार हो गया है.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर
नाम बदलकर पुलिस को देता था चकमा
इफ्तिखार मूल रूप से कासगंज के कादरगंज रोड के बरी चौक का रहने वाला है. वर्तमान में वह गाजियाबाद में टीला मोड़ स्थित भूपखेड़ी के जगत बट्टा गांव में रह रहा था.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR
बरेली हिंसा में कड़ी कार्रवाई कर रही है पुलिस
हाल ही में बरेली में आई लव मुहम्मद के नाम पर हिंसा हो गई थी. मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान के बाद तौकीर के समर्थकों ने पुलिस को पत्थरों से मारा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और लाठी चार्ज करने दंगाईयों को भगा दिया. मौलाना तौकीर भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: बरेली हिंसा के आरोपी तौकीर रजा का ऑफिस सील, इस वजह से नगर निगम ने की कार्रवाई