Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली हिंसा मामले में सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि कल एक मौलाना भूल गया कि प्रदेश में किसकी सत्ता है.

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली हिंसा मामले में सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि कल एक मौलाना भूल गया कि प्रदेश में किसकी सत्ता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM file 1

CM Yogi (ANI)

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिन पहले जुमे की बाद हिंसा हुई. मामले में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि बरेली का एक मौलाना कल भूल गया कि राज्य में किसकी सत्ता है. उसे लगा कि वह जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है लेकिन हमने साफ कर दिया है कि न तो कर्फ्यू लगेगा और न ही नाकाबंदी होगी. 

Advertisment

2017 के बाद से हमने कर्फ्यू नहीं लगने दिया

सीएम ने कहा कि हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू लगने का चलन था लेकिन अब 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में चलन था. लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यही से शुरू होती है. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिंसा के आरोप में रजा को हिरासत में ले लिया है. ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की थी. भीड़ ने तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने अब तक 1700 अज्ञात और कुछ नामजदों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की हैं. अब तक 39 लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. 

योगी सरकार का सख्त रुख

सीएम योगी ने शुक्रवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, अधिकारियों को आदेश दिया कि दंगाईयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.  

Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR

CM Yogi Bareilly Bareilly Violence
Advertisment