/newsnation/media/media_files/2025/04/09/qgf8Qq17Cr1biGPMZwFN.jpg)
CM Yogi (ANI)
Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिन पहले जुमे की बाद हिंसा हुई. मामले में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि बरेली का एक मौलाना कल भूल गया कि राज्य में किसकी सत्ता है. उसे लगा कि वह जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है लेकिन हमने साफ कर दिया है कि न तो कर्फ्यू लगेगा और न ही नाकाबंदी होगी.
2017 के बाद से हमने कर्फ्यू नहीं लगने दिया
सीएम ने कहा कि हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू लगने का चलन था लेकिन अब 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में चलन था. लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यही से शुरू होती है.
#WATCH लखनऊ (यूपी): 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा," पर्व और त्योहारों के दौरान आपने देखा होगा कि जब भी पर्व आते थे तब उत्पाद शुरू हो जाता था। अब उत्पादियों और उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी क्योंकि… pic.twitter.com/YMXXnUnfmY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
अब जानें क्या है पूरा मामला
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिंसा के आरोप में रजा को हिरासत में ले लिया है. ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की थी. भीड़ ने तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने अब तक 1700 अज्ञात और कुछ नामजदों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की हैं. अब तक 39 लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
योगी सरकार का सख्त रुख
सीएम योगी ने शुक्रवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, अधिकारियों को आदेश दिया कि दंगाईयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.