/newsnation/media/media_files/2025/09/27/maulana-tauqeer-raza-arrested-accused-of-bareilly-violence-2025-09-27-11-42-58.jpg)
Bareilly Violence (NN)
Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिन पहले हिंसा भड़क गई थी. जुमे की नमाज के बाद बच्चों तक ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे. मामले में अब प्रशासन ने चार थानों में मौलाना तौकीर रजा के साथ-साथ सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज करवाई गई है.
मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ भी एफआईआर
पहले थाने में 28 लोगों को नामजद किया गया है और ढाई सौ अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, दूसरे केस थाने में 18 नामजद तो डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर की है. पुलिस का कहना है कि अब तक कोतवाली, बारादरी, प्रेमनगर और किला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को भी नामजद किया है.
एसएसपी के हाथों में लाठी देखते ही भीड़ की ओर से हुआ फायर
प्रदर्शनकारियों को संभालने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद था. सीओ सहित अन्य आला-अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई भी मानने को राजी नहीं था. इस दौरान, एसएसपी के हाथों में लाठी देखकर भीड़ में से किसी ने फायर कर दिया. गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. हालांकि, इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और उसने लाठीचार्ज कर दिया. कुछ ही मिनट में पुलिस ने पूरा श्यामगंज इलाका खाली करवा दिया. इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस का भारी बल तैनात है.
क्या बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. मैं सब से शांति बनाने की अपील करता हूं. मैं सभी मुसलमानों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने, कानून को अपने हाथ में न लेने और किसी के साथ संघर्ष न करने का आग्रह करता हूं. पैगम्बर-ए-इस्लाम ने जो कहा और जो रास्ता दिखाया, उसका पालन करें. यह पैगंबर के लिए सबसे बड़ा प्रेम है.
#WATCH | Bareilly, UP: On 'I love Muhammad' protest and stone pelting yesterday, President of All India Muslim Jamaat, Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi says, "...The incident is unfortunate. Such incidents should not occur on either side. I appeal to everyone to uphold peace.… pic.twitter.com/QRtFK36V8N
— ANI (@ANI) September 27, 2025