/newsnation/media/media_files/2025/02/22/QJqq7pT04fdgtMow7qDS.jpg)
File Photo (ANI)
Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में आई लव मुहम्मद के वजह से हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बरेली नगर निगम ने इस बीच एक बार फिर से मौलाना तौकीर रजा की इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के दफ्तर को सील कर दिया है. IMC का दफ्तर बरेली के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर था. चूंकि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नाले पर अवैध रूप से बना था, जिस वजह से अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगर ने कार्रवाई की की.
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh | Heavy police deployment seen in the city following 26 September's protests by a group of people who gathered outside Ala Hazrat Dargah & IMC chief Maulana Tauqeer Raza Khan's house, holding 'I Love Mohammad' placards. The protestors pelted… pic.twitter.com/s4ySJFpoJY
— ANI (@ANI) September 29, 2025
पुलिस वालों की चाहे हत्या भी करना पड़े- एफआईआर में मौलाना पर आरोप
बरेली हिंसा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खान को नंबर 1 का आरोपी माना है. एफआईआर में तौकीर पर आरोप है कि रजा ने अपने फॉलोअर्स से शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. एफआईआर में कहा गया कि तौकीर ने अपने समर्थकों से कहा है कि शहर का माहौल बिगाड़ना है. चाहे पुलिस वालों की हत्या करनी पड़े, मुसलमानों को ताकत दिखानी होगी.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी खबर- Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर
बरेली में कैसे भड़की हिंसा?
बरेली में शुक्रवार को जुमे की नामाज के बाद लोग इस्लामिया मैदान की ओर जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस वजह से भीड़ हिंसक हो गई और उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया. पथराव की वजह से कई पुलिस वाले घायल हो गए. भीड़ को हटान के लिए पुलिस वालों ने फिर लाठीचार्ज कर दी और आंसू गैस के गोले दागे. नमाज के बाद लोग तौकीर रजा के कहने पर ही इस्लामिया मैदान जा रहे थे. मामले में पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की है. 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौलाना तौकीर रजा भी गिरफ्तार है.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी खबर- Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी खबर- UP: बरेली में शौहर ने पत्नी की बनाई अश्लील वीडियो फिर कहा- दोस्तों के साथ भी बनाओ संबंध, मना किया तो पीटा