/newsnation/media/media_files/veTjbOxuSUfiE5tQQKDx.jpg)
UP Police
उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक आदमी ने पहले अपनी पत्नी को नशीली दवाईयां दीं फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाई. पति ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. उसने ब्लैकमेल करते हुए पत्नी पर दबाव बनाया कि वह उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाए. महिला ने सका विरोध किया तो पति उसे मारने-पीटने लगा. उसे प्रताड़ित करने लगा. अंत में थककर महिला ने पुलिस थाने गई और आरोपी पति के खिलाख शिकायत की.
यह है पूरा मामला
मामला जिले के किला थाना क्षेत्र के सीबीगंज क्षेत्र का है. महिला ने बताया कि छह माह पहले मेरा निकाह हुआ था. शादी से पहले उसके परिजनों ने हमले बताया कि लड़का मुंबई में कपड़ों का काम करता है. वह व्यापारी है. मेरे मायके वालों ने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया और अच्छा रिश्ता समझते हुए मेरा निकाह करा दिया. मेरे मायके वालों ने अपनी औकात से अधिक समान दिया. दहेज में मेरे घरवालों ने एक कार और 15 लाख रुपये नकद दिया. जब में ससुराल आई तो पता चला कि मेरे ससुराल के लोग उस दहेज से खुश नहीं थे. उन्होंने मुझ पर और दहेज लाने का दबाव बनाया.
अश्लील वीडियो बनाया
महिला ने आरोप लगाया कि उसके शौहर का कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध हैं. निकाह से पहले अवैध संबंधों की जानकारी नहीं थी. उसका पति उसे दवाओं की जगह नशीली दवाईयां खिलाता था. पति ने इसी दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद महिला का पति उस पर दबाव बनाता था कि वह उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाए. वह मुझे जिस्मफरोशी के काम के लिए कहने लगा. मैंने इसका विरोध किया तों वह मायके से पैसे लेकर आने के लिए कहने लगा.
डेढ़ माह का गिरा गर्भ
मैंने यह बात अपनी सास और ननद को बताई तो उन लोगों ने मुझे कमरा बंद करके खूब मारा. मैं गर्भवती थी फिर भी वे लोग मार रहे थे, जिस वजह से डेढ़ माह का मेरा गर्भ गिर गया. एक दिन मौका पाकर मैं ससुराल से भाग गई. मैंने अपने मायके को पूरी घटना बताई. इसके बाद अपने परिजनों के साथ मैं थाने आई और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.