UP News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद मस्जिदों में रुकने के लिए जमात-कश्मीरी व्यापरियों के लिए पुलिस की अनुमति आवश्यक, प्रशासन ने दिए निर्दोष

UP News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस अलर्ट है. प्रशासन ने इस बीच मस्जिद के इमामों को निर्देश दिए है. पढ़ें पूरी खबर…

UP News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस अलर्ट है. प्रशासन ने इस बीच मस्जिद के इमामों को निर्देश दिए है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

File Photo: (AI)

UP News: दिल्ली में हुए बम धमाके बाद से पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नीं है. इस बीच, पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि मस्जिद के इमामों को अपने यहां रुकने वाले जमात के लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी देनी होगी. साथ ही जमात के लोगों और कश्मीर से शॉल आदि बेचने आने वाले लोगों को संबंधित जिलों से चरित्र सत्यापन का प्रमाण पत्र लेकर आना है. 

Advertisment

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Blast: जानें कौन हैं पाकिस्तान की अफीरा बीबी? जो दिल्ली ब्लास्ट में थी शामिल! सामने आया जैश-ए-मोहम्मद का टेरर प्लान

शाहीन के भाई ने भी आगरा से ही पढ़ाई की है

पुलिस के निर्देशों पर आल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जमात के लोग हर साल बड़ी संख्या में आगरा आते हैं. मरकज में रुकने के बाद वे मंटोला स्थित शहर की विभिन्न मस्जिद में रुककर धर्म का प्रचार और प्रसार करते हैं. नवंबर से जनवरी के दौरान, कश्मीर से शॉल और गर्म कपड़े बेचने बड़ी संख्या में युवक आते हैं. बता दें, डॉ. शाहीन का भाई डॉ. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल कालेज से एमएस किया था.

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में NIA को मिला अहम सुराग, i20 और इकोस्पोर्ट के बाद अब इस कार की एंट्री; जानें क्या है कनेक्शन

सड़कों पर प्रदर्शन कर सकती है जमात

आल इंडिया जमीयतुल कुरैश की शुक्रवार को मंटोला में बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष अदनान कुरैशी ने कहा कि जमात सिर्फ और सिर्फ इस्लामिक बात करती है. रोजा-नमाज की हिदायत देती है. सियासत से उसका कोई लेना-देना नहीं है. दशकों से ये सिलसिला चला आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जमात के दिल्ली स्थित मुख्यालय में फैसला हुआ है कि शासन और प्रशासन ने अगर इस तरीके का कोई कदम उठाया तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.  

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में इस्तेमाल की गई i20 कार को लेकर एक और खुलासा, 11 साल में 5 बार बेची गई गाड़ी

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Blast: नया CCTV वीडियो आया सामने, ब्लास्ट से पहले संसद से महज 3 किमी दूर था उमर, विस्फोटक से भरी i20 में घूम रहा था

UP News
Advertisment