/newsnation/media/media_files/2025/11/12/delhi-red-fort-blast-update-2025-11-12-13-25-10.jpg)
Delhi Red Fort Blast
दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी अब अंतिम मोड़ पर लग रही है. जांच एजेंसी को फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ी लाल ब्रेजा कार मिल गई है. लंबे वक्त से पुलिस एजेंसियों को इसकी तलाश थी. लाल ब्रेजा कार पुलिस को अल-फलाह यूनिवर्सिटी से मिली है. टेरर मॉड्यूल की चौथी कार है. कार की जांच हो रही है.
ब्रेजा कार भी शाहीन की
सूत्रों की मानें तो अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जो ब्रेजा मिली है, वह शाहीन शाहिद की है. शाहीन, मुज्जमिल की प्रेमिका है. शाहीन भी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस को इससे पहले जो स्विफ्ट डिजायर कार मिली थी, वह भी आतंकी डॉक्टर शाहीन की ही है. स्विफ्ट वही कार है, जिसमें से पुलिस को एके-47 मिला था.
#BREAKING Authorities continue to search for a Brezza car in connection with the November 10 Delhi blast. An i20 exploded, and Umar's missing EcoSport was recovered in Faridabad, Haryana: Delhi Police Sources pic.twitter.com/SL2M94otbv
— IANS (@ians_india) November 13, 2025
ब्लास्ट केस में अब तक चार कारें आई सामने
अब तक दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी चार कारें सामने आ चुकी हैं. एक स्विफ्ट डिजायर, जिसमें से एके-47 मिला. दूसरी कार- आई20, जिसमें ब्लास्ट हुआ. तीसरी कार- लाल ईकोस्पोर्ट, जो उमर के नाम पर है और उसके ड्राइवर की बहन के घर पर खड़ी थी. चौथी कार- लाल ब्रेजा, जो शाहीन शाहिद की थी.
अब जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास एक ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. 20 से अधिक लोग घायल हैं. एनआईए, पुलिस और स्पेशल टीमें मामले की जांच कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बारीकी से मामले में नजर रख रहे हैं. एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मामले में दिल्ली में सीसीएस बैठक बुलाई थी. वहीं अमित शाह ने आज फिर से सीनियर अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें ब्लास्ट से जुड़े हर पहलू पर चर्चा की गई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us