Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में NIA को मिला अहम सुराग, i20 और इकोस्पोर्ट के बाद अब इस कार की एंट्री; जानें क्या है कनेक्शन

Delhi Blast: एनआईए को दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ी उपलब्धि मिली है. जांच एजेंसियों को अल-फलाह यूनिवर्सिटी से एक लाल ब्रेजा कार मिली है, जो शाहीन शाहिद की है.

Delhi Blast: एनआईए को दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ी उपलब्धि मिली है. जांच एजेंसियों को अल-फलाह यूनिवर्सिटी से एक लाल ब्रेजा कार मिली है, जो शाहीन शाहिद की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Red Fort Blast Update

Delhi Red Fort Blast

दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी अब अंतिम मोड़ पर लग रही है. जांच एजेंसी को फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ी लाल ब्रेजा कार मिल गई है. लंबे वक्त से पुलिस एजेंसियों को इसकी तलाश थी. लाल ब्रेजा कार पुलिस को अल-फलाह यूनिवर्सिटी से मिली है. टेरर मॉड्यूल की चौथी कार है. कार की जांच हो रही है. 

Advertisment

ब्रेजा कार भी शाहीन की

सूत्रों की मानें तो अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जो ब्रेजा मिली है, वह शाहीन शाहिद की है. शाहीन, मुज्जमिल की प्रेमिका है. शाहीन भी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस को इससे पहले जो स्विफ्ट डिजायर कार मिली थी, वह भी आतंकी डॉक्टर शाहीन की ही है. स्विफ्ट वही कार है, जिसमें से पुलिस को एके-47 मिला था.

ब्लास्ट केस में अब तक चार कारें आई सामने 

अब तक दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी चार कारें सामने आ चुकी हैं. एक स्विफ्ट डिजायर, जिसमें से एके-47 मिला. दूसरी कार- आई20, जिसमें ब्लास्ट हुआ. तीसरी कार- लाल ईकोस्पोर्ट, जो उमर के नाम पर है और उसके ड्राइवर की बहन के घर पर खड़ी थी. चौथी कार- लाल ब्रेजा, जो शाहीन शाहिद की थी.

अब जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास एक ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. 20 से अधिक लोग घायल हैं. एनआईए, पुलिस और स्पेशल टीमें मामले की जांच कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बारीकी से मामले में नजर रख रहे हैं. एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मामले में दिल्ली में सीसीएस बैठक बुलाई थी. वहीं अमित शाह ने आज फिर से सीनियर अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें ब्लास्ट से जुड़े हर पहलू पर चर्चा की गई. 

Delhi Red Fort Blast Delhi Blast
Advertisment