Delhi Blast: जानें कौन हैं पाकिस्तान की अफीरा बीबी? जो दिल्ली ब्लास्ट में थी शामिल! सामने आया जैश-ए-मोहम्मद का टेरर प्लान

2900 किलो विस्फोटक के साथ गिरफ्तार डॉ. मुज्जमिल की गर्लफ्रेंड शाहीन भारत में जैश की महिला विंग को लीड कर रही थी. ब्लास्ट से हफ्ते भर पहले ही विंग में एक महिला शामिल हुई, जो बहुत खूंखार है. जानें कौन है वो….

2900 किलो विस्फोटक के साथ गिरफ्तार डॉ. मुज्जमिल की गर्लफ्रेंड शाहीन भारत में जैश की महिला विंग को लीड कर रही थी. ब्लास्ट से हफ्ते भर पहले ही विंग में एक महिला शामिल हुई, जो बहुत खूंखार है. जानें कौन है वो….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Red Fort Blast

Delhi Red Fort Blast

दिल्ली ब्लास्ट के तार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन से जुड़े दिख रहे हैं. जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आ रहा है. मामले में लखनऊ की डॉक्टर शाहीन सईद की गिरफ्तारी के बाद ये बात तय हो गई है कि आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए जैश खुद की महिला विंग बना रहा था. 

Advertisment

अब सिलसिलेवार ढंग से जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में महिला विंग की कमान डॉ. शाहीन के हाथ में है. जमात-उन-मोमिनात नाम से भी इस महिला विंग को जाना जाता है. जमात-उन-मोमिन का काम है, महिलाओं को बरगलाना और उन्हें कट्टरपंथी बनाना. एनडीटीवी की एक खबर की मानें तो एक सप्ताह पहले इस विंग में एक नई मेंबर की एंट्री हुई थी. इसका नाम अफीरा बीबी है. ये पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड उमर फारूक की पत्नी है. ब्रिगेड की सलाहकार परिषद में अफीरा को शामिल किया गया है. यहां उन्हें मसूद अजहर की छोटी बहन सादिया अजहर के साथ काम करना है. सादिया यूसुफ अजहर की पत्नी है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने जहन्नुम पहुंचा दिया था. 

आतंक की महिला ब्रिगेड

आठ अक्टूबर को मसूद अजहर ने महिला ब्रिगेड के गठन की घोषणा की थी. 19 अक्टूबर को पीओके में 'दुख़्तरान-ए-इस्लाम' नाम का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. ब्रिगेड की पूरी कार्रवाई पर नजर रखी जा सके इसलिए मसूद ने अपनी बहन को ब्रिगेड में शामिल किया है. 

दिल्ली ब्लास्ट से महिला ब्रिगेड का लिंक

दिल्ली ब्लास्ट मामले में लखनऊ की शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी के बाद साफ हो गया है कि जैश का ब्रिगेड एक्टिव है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैश के आकाओं ने शाहीन को जमात-उन-मोमिनात की भारत ईकाई का जिम्मा सौंपा था. एसटीएफ ने जब शाहीन को गिरफ्तार करके उसकी कार चेक की तो उसमें से असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद मिले थे.

Delhi Red Fort Blast Delhi Blast
Advertisment