Delhi Blast: नया CCTV वीडियो आया सामने, ब्लास्ट से पहले संसद से महज 3 किमी दूर था उमर, विस्फोटक से भरी i20 में घूम रहा था

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में डॉ. उमर नबी का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज कनॉट पैलेस की है, जिसमें उमर आराम से आई20 कार चलाता दिख रहा है.

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में डॉ. उमर नबी का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज कनॉट पैलेस की है, जिसमें उमर आराम से आई20 कार चलाता दिख रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Red Fort blast Dr Umar Nabi New CCTV Video i20 Car Connaught Palace

Delhi Red Fort Blast

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में सोमवार को ब्लास्ट हुआ था, जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. लाल किले के पास आई20 कार में ब्लास्ट हुआ था, जिससे पूरी दिल्ली सिहर उठी है. कार डॉ. उमर नबी चला रहा था. उमर का अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उमर विस्फोट से पहले कनॉट पैलेस के आउटर सर्किल में आई20 दौड़ाता हुआ दिखाई दिया. 

Advertisment

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: रेड वाली कार ने खोल दी डॉ. उमर की पोल! ऐसे ईकोस्पोर्ट तक पहुंची NIA

खास बात है कि कनॉट पैलेस में जहां उमर कहां दौड़ा रहा था, वह जगह संसद भवन में महज तीन किलोमीट दूर है. दिल्ली में ब्लास्ट से पहले उमर दिल्ली के कई इलाकों में घूम रहा था. आशंका है कि उस वक्त भी उसकी कार में विस्फोटक रखा हुआ था. नई सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उमर बहुत ही आराम से सीपी में घूम रहा था. सड़क पर ज्यादा भीड़-भाड़ भी नहीं थी. 

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में ब्लास्ट, खौफ में पाकिस्तान! इस्लामाबाद में अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग, जारी हुआ ALERT

देखें नई सीसीटीवी फुटेज 

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: ब्लास्ट से पहले 10 दिन तक शाहीन की कार के बगल में किस जगह खड़ी थी i20? मोबाइल की रिकवरी के बाद हुआ खुलासा

ब्लास्ट में उमर नबी भी मारा गया. डीएनए जांच से इस बात की पुष्टि हुई है. उमर के परिजनों से उमर के शव का डीएनए मैच किया गया, जो मिल गया. उमर नबी की कई तस्वीरें हमले से पहले की सामने आईं हैं.  

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: ब्लास्ट इतना भयंकर कि कान के पर्दे ही नहीं आंते-फेफड़े तक फटे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए हैरान करने वाले खुलासे

Delhi Red Fort Blast
Advertisment