/newsnation/media/media_files/2025/11/12/delhi-red-fort-blast-police-recovered-mobile-of-muzzammil-al-falah-university-2025-11-12-10-56-42.png)
Delhi Red Fort Blast (File Photo)
Delhi Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. देशभर के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी हो रही है. पुलिस ने मामले में अब तक 18 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, जिस कार में ब्लास्ट हुआ, उसे लेकर भी लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही है. जांच में सामने आया कि उमर ने लाल किले की रेकी भी की थी. मुज्जमिल के फोन के डंप डेटा से रेकी वाली बात निकल कर सामने आई है.
10 दिनों से विश्वविद्यालय में ही खड़ी थी कार
ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई आई20 कार को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, उमर की कार पिछले 10 दिनों से अल-फलाह विश्वविद्यालय कैंपस में खड़ी थी. कार डॉ. मुजम्मिल की स्विफ्ट के बगल में ही पार्क थी. स्विफ्ट कार डॉ. शाहीन शहिद के नाम पर रजिस्टर्ड है. एजेंसियों को शक है कि आई20 कार 29 से 10 अक्टूबर विश्वविद्यालय में ही पार्क थी. इसके बाद 29 अक्टूबर को कार खरीदी गई और उसी दिन पीयूसी बनवाने के लिए उसे बाहर निकाला गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि अमोनियम नाइट्रेट के साथ-साथ हाई ग्रेड मिलिट्री एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल हुआ है. दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियां मामले में विदेशी एंगल की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: धमाके के 11 घंटे पहले कहां थी i20 कार? पुलिस की जांच में सामने आया पूरा रूट
लालिकले की हुई थी रेकी
मोबाइल की रिकवरी के बाद पता चला कि मुज्जमिल और उमर ने जनवरी के पहले सप्ताह में ही रेकी की थी, जिस वजह से आशंका जताई जा रही है कि 26 जनवरी को लाल किले में टारगेट करना उनकी प्लानिंग का हिस्सा थी.
मयूर विहार और कनॉट प्लेस पहुंची थी कार
जांच में सामने आया कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ, वह कार उस दिन लाल किला पहुंचने से पहले दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमी थी. इनमें सबसे अहम दिल्ली का कनॉट प्लेस है. घटना वाले दिन कार ढाई बजे कार पहुंची थी और कुछ देर रुकने के बाद कार वहां से निकल गई.
ये भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: इस्राइल, रूस और चीन सहित दुनिया भर के देशों ने जताया दुख, जानिए किसने क्या कहा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us