Delhi Red Fort Blast: धमाके के 11 घंटे पहले कहां थी i20 कार? पुलिस की जांच में सामने आया पूरा रूट

Delhi Red Fort Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन पर धमाका हुआ है. धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर…

Delhi Red Fort Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन पर धमाका हुआ है. धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Red Fort Blast Route of i20 Car 11 Hours before Blast

Delhi Red Fort Blast

Delhi Red Fort Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को कार में विस्फोट हुआ. मामले की जांच अब तेज हो गई है. धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हैं. दिल्ली पुलिस ने ह्यूंडई आई20 कार का 11 घंटे का रूट मैप बरामद किया है, जिसमें विस्फोट हुआ था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा समीक्षा की बैठक बुलाई है. इसमें खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. 

Advertisment

पुलिस की जांच में क्या सामने

पुलिस की जांच के अनुसार, कार फरीदाबाद से सोमवार सुबह निकली थी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ये कार सुबह 7.30 बजे एशियन हॉस्पिटल, फरीदाबाद के बाहर दिखाई दी है. इसके बाद सुबह 8.13 बजे कार बदरपुर टोल पार करके दिल्ली में दाखिल हुई. 8.20 बजे कार ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित पेट्रोल पंप पर दिखाई दी. कार दोपहर 3.19 बजे लाल किला पार्किंग में दाखिल हुई. करीब तीन घंटे वह वहीं खड़ी रही. 6.22 बजे कार पार्किंग से निकली और 6.52 बजे उसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ.  

फिदायीन हमले की आशंका

दिल्ली पुलिस के शुरुआती जांच के अनुसार, ये एक फीदायीन हमला हो सकता है. पुलिस का कहना है कि उसे लगा कि फरीदाबाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो चुका है तो उसने आत्मघाती हमले की योजना बनाई. उसकी प्लानिंग अधिकांश नुकसान करने की और खुद गिरफ्तारी से बचने की थी. जांच एजेंसियां पता लगाना चाह रही हैं कि क्या किसी अन्य जगह विस्फोट करने की प्लानिंग थी. 

क्या है ‘फिदायीन हमला’?

फिदायीन हमला एक ऐसा आत्मघाती हमला होता है, जिसमें आतंकी हथियारों के साथ लैस होकर मौत से लड़ने को भी तैयार रहता है. फिदायीन एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है- खुद का बलिदान.   

पुलिस ने शुरू कर दी जांच 

क्राइम ब्रांच, FSL, RAF के साथ-साथ स्पेशल सेल भी मौके पर तैनात है. इलाके को सभी पर्यटकों के लिए के लिए सील कर दिया गया है. पुुलिस अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है. वाहनों की पूरी मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा है. इसके अलावा, आईडीपीआर विश्लेषण के जरिए उन डिवाइसों को ट्रैक किया जा रहा है, जो ब्लास्ट के बाद अचानक एक्टिव हो गए थे.

Delhi Red Fort Blast Delhi Red Fort Blast Update
Advertisment