/newsnation/media/media_files/2025/11/11/delhi-red-fort-blast-israel-russia-china-and-other-countries-2025-11-11-17-59-48.jpg)
Simon Wong Photograph: (@SGinIndia)
Delhi Red Fort Blast:भारत की राजधानी दिल्ली कार ब्लास्ट से हिल गई है. इसे आतंकी हमला कहा जा रहा है. एनआईए, आईबी सहित विभिन्न जांच एजेंसियां मामले की जांच आतंकी हमले के एंगल से भी कर रही है. भारत में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री, रक्षा मंत्री सहित हर किसी ने दुख जताया है.
घटना पर विदेशों से भी प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं. कुछ देशों ने इसे आंतकी हमला माना है. श्रीलंका, इस्राइल और सिंगापुर ने भारत के साथ खड़े होने की बात की है.
चीन ने जताया दुख
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास घातक हमला हुआ, जिसमें प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं. इसके अलावा, दिल्ली में पदस्थ चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने मंगलवार को पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. शू ने प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि विस्फोट से बहुत दुखी हूं.
रूस ने जताया दुख
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने विश्वास जताया है कि जांच से विस्फोट के कारणों का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस विस्फोट से हैरान हूं. पीड़ितों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
श्रीलंका ने जताया दुख
श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मामले में कहा कि कल शाम दिल्ली में हुए विस्फोट से दुखी हूं. भारत के लोगों के साथ श्रीलंका मजबूती से खड़ा है. प्रभावितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. श्रीलंकाई विपक्षी नेता सजिथ प्रेमादासा ने विस्फोट को आंतकी हमला माना है. उन्होंने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए वैश्विक एकता का आह्वान किया है.
इस्राइल ने जताया दुख
दिल्ली में पदस्थ इस्राइल के राजदूत रुवेन अजार ने विस्फोट को हृदय विदारक बताया. उन्होंने बचाव दलों और सुरक्षा बलों के प्रति संवेदानाएं व्यक्ति कीं. इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा कि भारत के लोगों और दिल्ली में हुए विस्फोट में मारे गए निर्दोषों के परिजनों के प्रति अपनी और इस्राइल की गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस्राइल भारत के साथ खड़ा है.
सिंगापुर ने जताया दुख
भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने मंगलवार को हमले की निंदा की. उन्होंने इसे आतंकवादी कृत्य करार दिया है. वोंग ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. हम भारत के साथ हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us