Delhi Red Fort Blast: लाल कार ने खोल दी डॉ. उमर की पोल! ऐसे ईकोस्पोर्ट तक पहुंची NIA

Delhi Red Fort Blast: सोमवार को दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले में आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. वर्तमान में जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि लाल रंग की कार से जरूर कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है.

Delhi Red Fort Blast: सोमवार को दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले में आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. वर्तमान में जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि लाल रंग की कार से जरूर कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mystery of Red Colour EcoSport Car in Delhi Red Fort Blast NIA and Delhi Police Dr. Umar Nabi

Red Car Mystery (NN)

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में सोमवार को हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है. ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की जान चली गई है. जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं. धमाके की गूंज इतनी खतरनाक थी कि आसपास खड़ी गाड़ियों और दुकानों के शीशे टूट गए थे. मामले की जांच जारी है. मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बुधवार को इन्वेस्टिगेशन टीम अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची.

Advertisment

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को विश्वविद्यालय में छापेमारी की. उन्होंने आतंकी डॉ. उमर नबी के करीबियों और स्टाफ से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही एनआईए उमर के ड्राइवर तक पहुंची, जो ड्राइवर होने के साथ-साथ उमर का करीबी और विश्वास पात्र भी था. 

NIA की जांच में क्या आया सामने

जांच में सामने आया कि ड्राइवर ने उमर की लाल रंग की ईकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के खंडावली गांव में अपनी बहन के घर पर पार्क की हुई है. इनपुट मिलते ही पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई. उन्हें लाल रंग वाली ईकोस्पोर्ट कार वहां मिल गई. अप्रिय घटना की आशंका और जांच के लिए ने एनएसजी, सीएफएसएल और बॉम्ब स्काव्ड को बुलाया. उन्होंने सात घंटे तक बारीकी से कार की जांच की. टीम का मानना था कि इसमें से भी विस्फोट सामाग्री के ट्रेसेज मिल सकते हैं. एजेंसियों ने अब तक की जांच में कई फोरेंसिक सैंपल्स भी इकट्ठे किए हैं. जांच के लिए उन्हें आगे भेजा रहा है. 

सूत्रों की मानें तो वाहिद नाम के व्यक्ति के नाम पर वह प्लॉट रजिस्टर्ड है, जिस पर कार खड़ी थी. घर में वाहिद का रिश्तेदार फम्मू रहता है. कहा जा रहा है कि फम्मू उमर के ड्राइवर का जीजा है. अब फम्मू और उसके परिवार से पूछताछ हो रही है. NIA ने ड्राइवर को अपनी कस्टडी में ले लिया है. एजेंसियां दिल्ली धमाके और काल कार के बीच मे लिंक ढूंढने की कोशिश कर रही हैं.  

जांच एजेंसियों की अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर नजर

जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. जांच एजेंसियों को वर्तमान में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से कई राज सामने आने की उम्मीद है.

Delhi Red Fort Blast
Advertisment