/newsnation/media/media_files/2025/02/23/QLiQWhFsdTKoJHIJWqEN.jpg)
मारपीट (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)
UP News:उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है. यूपी सरकार में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के भतीजे की फूल बेचने वाले कपल से झड़प हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि लड़ाई ने किस तरह से भयंकर रूप ले लिया. बाद में, पुलिस ने दोनों पक्षों की बीच समझौता करा कर मामले को सुलझाया.
जरूर पढ़ें: क्या है ‘विश्व बंधु’ का कॉन्सेप्ट? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने IIT (BHU) के स्टूडेंट्स को दिया ये जवाब
सीसीवीटी में कैद हुई वारदात
मंत्री सोमेंद्र तोमर के भतीजे संग हुई मारपीट की घटना ब्रह्मपुरी थाना इलाके की बताई गई है. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. एक्स पर वीडियो को @yadavanoop08 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. सामने आया यह वीडियो तीन मिनट से अधिक समय का है.
जरूर पढ़ें: क्या है काशी तमिल संगमम, CM योगी ने किया उद्घाटन, बोले- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास
यहां देखें- मंत्री के भतीजे से मारपीट
यूपी में भाजपा नेताओं की गुंडई चरम पर, यूपी के मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल।
— Anoop Yadav (@yadavanoop08) February 22, 2025
जिसमें सरकार के राज्य ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के भतीजे निखिल तोमर ब्रह्मपुरी फूलमंडी में सरेआम पति पत्नी को पीटने नजर आ रहे है। pic.twitter.com/u7Sag8FMMC
वीडियो में क्या है दिखता?
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि सफेद रंग की एक स्कॉर्पियों कार संकरी गली से निकल रही है. तभी एक ई-रिक्शा चालक वहां से गुजरता है, जिससे गली में जाम लग गया. इस दौरान कार सवार और सड़क किनारे फूल बेचने वाले कपल की कहासुनी शुरू हो जाती है. देखते ही देखते ये कहासुनी झड़प का रूप ले लेती है और फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है.
जरूर पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया