UP: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, अब फ्री में सरकारी टीचरों और उनके परिजनों का इलाज

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. शिक्षकों और उनके परिजनों का इलाज उन्होंने फ्री कर दिया है. 11 लाख टीचरों को इससे फायदा होगा.

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. शिक्षकों और उनके परिजनों का इलाज उन्होंने फ्री कर दिया है. 11 लाख टीचरों को इससे फायदा होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi Adityanath

बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों और उनके परिजनों को दिवाली से पहले बड़ा उपहार दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए कैशलेश इलाज की योजना शुरू की है. इससे प्रदेश के करीब 11 लाख टीचरों और उनके 60 लाख परिजनों को सीधा फायदा मिलेगा. इसे फैसले से प्रदेश के लाखों शिक्षकों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है क्योंकि उन्हें अब महंगे इलाज के बोझ से राहत मिलेगा. 

Advertisment

सीएम योगी ने कहा कि अब किसी भी पात्र शिक्षक या उनके परिवार को इलाज के लिए अपनी जेब से खर्चा नहीं करना पड़ेगा. खास बात है कि इस योजना के लिए शिक्षकों को प्रीमियम भी नहीं देना होगा. निशुल्क रूप से उन्हें ये सुविधा मिलेगी. 

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP News: यूपी की नगरपालिकाएं बनने वाली हैं स्मार्ट, आधुनिक सुविधाओं से होंगी लैस, CM योगी ने जारी किए निर्देश

किन-किन को मिलेगा लाभ?

नई स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, उच्च प्राथमिक शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को मिलेगा. 

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP News: यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बने योगी आदित्यनाथ, इतने दिनों का कार्यकाल पूरा किया

पूरी तरह कैशलेस सुविधा

योजना के तहत शिक्षकों और उनके परिवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने से लेकर बड़े से बड़ा इलाज कैशलेश रूप में होगा. सीधे सरकार उनके इलाज का खर्च उठाएगी.  

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'सपा और कांग्रेस ने देश-प्रदेश के सामने खड़ा किया पहचान का संकट', CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

दिवाली से पहले तोहफा

सीएम योगी ने ऐलान किया है कि ये कदम शिक्षकों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है. दिवाली से पहले ये योजना लागू होगी, जिससे उनकी दिवाली बिना किसी चिंता के मनेंगी.

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने का काम किया', विधानसभा सत्र से पहले बोले CM योगी

UP CM Yogi
Advertisment