/newsnation/media/media_files/2025/08/11/cm-yogi-2025-08-11-11-41-22.jpg)
cm yogi (social media)
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में यूपी में विकास कार्यों पर चर्चा की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यूपी विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. मैं सत्र में भाग लेने आए सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं. यूपी विधानसभा देश की सबसे बड़ी विधानसभा है. यह बहुत महत्वपूर्ण सत्र है. इस सत्र में भी प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए चर्चा होगी."
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा," पिछले 8.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश विधानसभा की कई उपलब्धियां रही हैं. कई महत्वपूर्ण मुद्दों को चर्चा का विषय बनाया गया है. जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने का काम किया गया है...
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "In the last 8.5 years, the Uttar Pradesh Assembly has had many achievements. Many important issues have been made the subject of discussion. The work of taking forward meaningful discussions on issues related to the public… pic.twitter.com/NjI3ogCBzm
— ANI (@ANI) August 11, 2025
सरकार सार्थक जवाब भी देगी
सीएम योगी ने कहा, इन सभी पर एक बहुत ही अहम एजेंडा लेकर हम इस मानसून सत्र में यहां आए हैं. यह सत्र आज से शुरू होगा और सत्र के साथ ही प्रश्नकाल भी होगा. इसमें सदस्य जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर सवाल पूछेंगे और सरकार उन सभी का सार्थक जवाब भी देगी."
भाजपा की विकास के प्रति प्रतिबद्धता
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से यूपी विधानसभा को 24 घंटे चलाने संबंधी टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह सरकार और भाजपा की विकास के प्रति प्रतिबद्धता है. विकास उनके एजेंडे में नहीं है. जब हमने सतत विकास लक्ष्यों, बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, कृषि विकास, कौशल विकास, रोजगार से जुड़े मुद्दों पर 36 घंटे सदन चलाया, तब भी समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए. विकास उनके एजेंडे में नहीं है..."