/newsnation/media/media_files/2024/10/19/CE6ncPHgS0FAs6xTrbAO.jpg)
Yogi Adityanath (ANI)
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक इतिहास रच दिया है. वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे लंबे वक्त तक पद पर रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में 8 साल 192 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इससे पहले गोविंद बल्लभ पंत के पास सबसे अधिक वक्त तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है.
सीएम योगी ने ये रिकॉर्ड भी बनाया
योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार पदभार ग्रहण किया था. इसके बाद साल 2022 में उन्होंने दोबारा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. इसी के साथ उन्होंने एक और रिकॉर्ड बना दिया. वे उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने, जिसने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और दूसरी बार फिर से मुख्यमंत्री बन गए.
CM योगी की ये खबरे भी पढ़े- Kanwar Yatra: सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, लोगों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे
2014 में बने थे गोरखनाथ मठ के महंत
सीएम योगी मुख्यमंत्री के साथ-साथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मठ के महंत यानी मुख्य पुजारी भी हैं. मठ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में खासा दिखाई देता है. योगी आदित्यनाथ के आध्यात्मिक गुरु महंत अवैद्यनाथ के निधन के बाद से उन्होंने महंत का पदभार संभाला था. वे 2014 से गोरखनाथ मठ के महंत के रूप में कार्य कर रहे हैं.
CM योगी की ये खबरे भी पढ़े- PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: मोदी सरकार ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना को दी मंजूरी, सीएम योगी ने जताई खुशी, की तारीफ
एंटी क्राइम अभियान और कड़े लहजे के लिए प्रसिद्ध हैं बाबा
सीएम योगी दृढ़ हिंदुत्व विचारधारा, प्रशासनिक शैली और कानून व्यवस्था पर जोर देने के लिए प्रसिद्ध हैं. उनका कार्यकाल बुनियादी ढांचे के विकास, धार्मिक पर्यटन, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और एंटी क्राइम अभियानों पर केंद्रित रहा है. सीएम योगी के कार्यकाल में ही एक जिला एक उत्पाद, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सपेसवे जैसी पहलें शुरू हुईं. सीएम योगी के कार्यकाल में ही महिला सुरक्षा का ग्राउंड पर असर दिखा.
CM योगी की ये खबरे भी पढ़े- Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए योगी सरकार चाक-चौबंद, खुद CM ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
सबसे कम उम्र में संसद पहुचंने वाले सदस्यों में से एक
योगी साल 1998 में महज 26 वर्ष की आयु में संसद पहुंचने वाले सदस्य बने. उनका नाम भी देश के सबसे उम्र वाले सांसदों की लिस्ट में शामिल हो गया.