Kanwar Yatra: सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, लोगों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इससे पहले सीएम ने हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वे किया.

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इससे पहले सीएम ने हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वे किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM yogi Flowers showers to Kanwar Yatri

CM Yogi

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की. रविवार सुबह 11 बजे उन्होंने पुष्पवर्षा की. सीएम ने गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर कांवड़ यात्रामार्ग पर पुष्पवर्षा की और ऐसा करते हुए मुजफ्फरनगर तक पहुंचे. 

Advertisment

Kanwar Yatra: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा शहर

मुजफ्फरनगर के शिव चौर पर कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, मीरापुर विधायक मिथिलेश पाल, नगर पालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सहित भाजपा के अनके पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, शिवचौक पर पुष्पवर्षा के दौरान, कांवड़ ला रहे शिव भक्तों ने हर-हर महादेव और योगी जिंदाबाद के नारे लगाए. 

कांवड़ यात्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Kanwar Yatra: 'कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-साफ लिखना होगा दुकान के मालिक का नाम', सीएम योगी का कड़ा आदेश

Kanwar Yatra: मौके पर मौजूद थे ये लोग

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्था देखी. शिवचौक सहित विभिन्न स्थलों पर कांवड़ियों पर फूल बरसाएं. तोमर, अग्रवाल और मीनाक्षी सहित अन्य भाजपाइयों ने भी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की. मंत्रियों ने कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया. चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्थाएं देखी. साथ में उन्होंने कांवड़ियों से भी बातचीत की.

कांवड़ यात्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए योगी सरकार चाक-चौबंद, खुद CM ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रियों का रखा जा रहा पूरा ध्यान

मौके पर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कांवड़ यात्रा सनातन परंपरा की अद्भुत पहचान है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कांवड़ रोड पर स्वच्छता, जलपूर्ति, मेडिकल रिस्पॉन्स टीम, यातायात नियंत्रण व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया. कपिल देव अग्रवालग ने कहा कि कांवड़ यात्रा कांवड़ यात्रा उत्तराखंड के बाद सबसे पहले मुजफ्फरनगर से होकर जाती है. ये इस जनपद के लिए गौरव का विषय है. पुलिस प्रशासन सहित नागरिक कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं.  

 

 

Kanwar Yatra cm yogi on kanwar yatra Kanwar Yatra 2025
      
Advertisment