'सपा और कांग्रेस ने देश-प्रदेश के सामने खड़ा किया पहचान का संकट', CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

CM Yogi Inaugurates Shri Cement Plant: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में श्री सीमेंट के प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

CM Yogi Inaugurates Shri Cement Plant: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में श्री सीमेंट के प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi in Etah

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)

CM Yogi Inaugurates Shri Cement Plant: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में श्री सीमेंट के प्लांट का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि, जब सरकार की नीति स्पष्ट हो, नीति साफ हो, अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कार्य करने की इच्छा शक्ति हो तो परिणाम विकास के ऐसे ही आते हैं जैसे आज एटा में देखने को मिल रहा है.

'पहले एटा में माफिया-अपराधियों का था बोलबाला'

Advertisment

सीएम योगी ने कहा 8-9 साल पहले एटा माफिया और अपराधियों का बोलबाला, गरीबों की जमीनों पर माफिया सत्ता के संरक्षण में कब्जा कर लेते थे. गरीब की कोई सुनवाई नहीं होती थी. जब उसकी अपनी संपत्ति सुरक्षित नहीं है तो सरकार उसके विकास और कल्याण के लिए काम कैसे करती. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा की दृष्टि सबका साथ और सबका विकास की नहीं थी. बल्कि इन दलों ने सबका साथ लिया लेकिन सिर्फ अपने परिवार का विकास किया. जिसके चलते देश में गरीबी बढ़ती गई. उनके गुंडों की आराजकता भी बढ़ती गई. ना व्यापारी सुरक्षित था ना बेटी सुरक्षित थी.

'1960 तक दुनिया की छठे नंबर की अर्थव्यवस्था का भारत'

सीएम योगी ने कहा कि 1947 में जब देश आजाद हुआ. तब से 1960 तक भारत दुनिया की एक नंबर की अर्थव्यवस्था थी. उससे पहले 17वीं सदी में 18 वीं सदी में देश दुनिया की नंबर वन की अर्थव्यवस्था थी. पहले मुगलों ने लूटा फिर अंग्रेजों ने तबाह किया और जो कुछ बचा रह गया वो अंग्रेजों के बाद कांग्रेस और समाजवादी ने तबाही का मंजर पेश करके देश के सामने और प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. 

दो साल बाद तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था होगा देश- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि जो देश 1960 तक दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रहा हो वो 2014 आते-आते आगे बढ़ने के बजाए, दुनिया के अंदर छठे से 11वें स्थान पर पहुंच गया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के समय 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था होने के बाद जब पीएम मोदी ने कोशिश की विकास के जरिए एक मंत्र दिया कि विकास सबका होगा, साथ सबका लेंगे. बिना भेदभाव सबका विकास करेंगे. उसके बाद भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गई है. आने वाले दिनों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.

ये भी पढ़ें: Vice President Election: बी सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन, खरगे समेत कई नेता रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मानसून सत्र में पारित हुए 12 विधेयक

Yogi Adityanath UP CM Yogi Adityanath CM Yogi up news in hindi ETah
Advertisment