/newsnation/media/media_files/2025/08/21/harivansh-in-rajya-sabha-2025-08-21-14-37-31.jpg)
राज्यसभा में पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल Photograph: (Sansad TV)
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को आखिरी दिन है. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री ने तीन अहम बिल पेश किए. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया. गुरुवार को लोकसभा में अंतरिक्ष कार्यक्रम पर विशेष चर्चा होगी. जबकि संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किया जाएगा. ये बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो गया और अब इसे राज्यसभा में पास करने की तैयारी की जा रही है.
- Aug 21, 2025 14:39 IST
राज्यसभा में पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल
Parliament Monsoon Session: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी ऑनलाइन गेमिंग बिल पास हो गया. इस दौरान सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद सदन के उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.
- Aug 21, 2025 12:27 IST
लोकसभा में हुई ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा- ओम बिरला
Parliament Monsoon Session: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में बताया कि मानसून सत्र के दौरान 28 और 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. जिसका सपमाप पीएम मोदी के उत्तर के साथ हुई. वहीं 18 अगस्त को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की उपलब्धियों पर विशेष चर्चा हुई. इस सत्र में कार्यसूची में 419 प्रश्न पूछे गए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लेकिन विपक्ष के लगातार व्यवधान के चलते सिर्फ 55 प्रश्न के ही मौखिक उत्तर दिए जा सके. स्पीकर ने कहा कि इस सत्र में 120 घंटे चर्चा के लिए तय किए गए थे. लेकिन लगातार गतिरोध और नियोजित व्यवधान के कारण 37 घंटे ही सदन में चर्चा हुई.
- Aug 21, 2025 12:21 IST
मानसून सत्र में राज्यसभा में पारित हुए 14 विधेयक
Parliament Monsoon Session:वहीं संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में मानसून सत्र के दौरान14 विधेयक पारित या लौटाए गए. इनमें बिल्स ऑफ लेडिंग बिल, कैरिज ऑफ गुड्स बाय सी बिल, कोस्टल शिपिंग बिल, मणिपुर से जुड़े दो विधेयक शामिल हैं. इनके अलावा मर्चेंट शिपिंग बिल, गोवा विधानसभा से जुड़ा प्रतिनिधित्व संशोधन विधेयक शामिल भी इस सत्र में पारित किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक, आयकर विधेयक, टैक्सेशन लॉज संशोधन बिल, भारतीय बंदरगाह विधेयक, खनन एवं खनिज संशोधन विधेयक और आईआईएम संशोधन विधेयकों को भी मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में मंजूरी मिली.
- Aug 21, 2025 12:18 IST
मानसून सत्र में लोकसभा में पारित हुए कुल 12 विधेयक
Parliament Monsoon Session: लोकसभा स्पीकर ने बताया कि मानसून सत्र में लोकसभा में 12 विधेयकों को मंजूरी मिली, उनमें गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व से जुड़ा बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल, मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक, मणिपुर विनियोग विधेयक, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक शामिल हैं. इसके साथ ही आयकर विधेयक, टैक्सेशन लॉज (संशोधन) बिल, भारतीय बंदरगाह विधेयक, खनन और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, आईआईएम संशोधन विधेयक और ऑनलाइन गेमिंग नियमन से जुड़ा विधेयक भी पास किया गया.
- Aug 21, 2025 12:16 IST
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Live Update: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानसून सत्र में लोकसभा में हुए कार्य के बारे में जानकारी दी. लोकसभा स्पीकर ने बताया कि विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में कुल 12 विधेयक पास हुए.
- Aug 21, 2025 11:09 IST
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Live Update:संसद के मानसून सत्रा का आज आखिरी दिन है. आज राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किया जाता है, लेकिन राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी है. जिसके चलते राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
- Aug 21, 2025 11:04 IST
लोकसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live Update:संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. लेकिन इस भी लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू किया. जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष अपने आसन पर पहुंचे विपक्षी सांसदों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज सदन का आखिरी दिन है. अगर आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं तो सदन की कार्यवाही को आज 12 बजे तक के लिए स्थगित किया जाता है.
- Aug 21, 2025 10:30 IST
बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
Parliament Monsoon Session Live Update:बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा में पास हो गया. सरकार इस बिल को गुरुवार को राज्यसभा में पेश करेगी और आज ही उसे पास कराने की कोशिश करेगी. ऐसे में बीजेपी ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
- Aug 21, 2025 10:28 IST
बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया 130वां संविधान संशोधन बिल
Parliament Monsoon Session Live Update: इससे पहले बुधवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने संसद के निचले सदन में जमकर नारेबाजी की. दरअसल, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 130वां संविधान संशोधन बिल पेश किया. जिसका विपक्ष ने जमकर विरोध किया. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी लोकसभा में हंगामे के आसार हैं.
- Aug 21, 2025 10:24 IST
आज राज्यसभा में पेश होगा ऑनलाइन गेमिंग बिल
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र का आज यानी गुरुवार को आखिरी दिन है. इस दौरान राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्यसभा में भी आज भारी हंगामा हो सकता है. इससे पहले बुधवार को विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में भी जमकर हंगामा किया. जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को की बार स्थिगित करना पड़ा