/newsnation/media/media_files/2024/10/19/CE6ncPHgS0FAs6xTrbAO.jpg)
File Photo
UP Govt: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. योगी सरकार ने पांचवे वेतनमान और छठवे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ा दिया है. सरकार ने पांचवें वेतनमान वाले कर्मियों का महंगाई भत्ता आठ प्रतिशत और छठवें वेतनमान वाले कर्मियों का डीए 5 प्रतिशत बढ़ाया है. हजारों कर्मचारियों को इससे बहुत राहत मिलेगी. अक्टूबर में वेतन के साथ बढ़ा हुआ डीए नकद के रूप में दिया जाएगा. त्योहारी सीजन में इस वजह से राहत मिलेगी.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: योगी सरकार का कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट, 55 से 58 प्रतिशत किया महंगाई भत्ता
सरकार ने जारी कर दिया आदेश, अक्टूबर से मिलेगी बढ़ी सैलरी
योगी सरकार ने सातवें वेतनमान वाले कर्मियों का डीए बढ़ाने के बाद पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए भी आदेश जारी कर दिया है. अक्टूबर से बढ़ी हुई दरों का लाभ दिया जाएगा. एक जुलाई से 30 सितंबर तक की बची हुई राशि को भविष्य निधि खाते और एनएससी/पीपीएफ राशि में जमा करवाई जाएगी.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवा रही है योगी सरकार, 1.20 लाख रुपये तक की मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: दीपोत्सव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की खास पहल, 1500 रुपये में अयोध्या आने-जाने का टूर प्लान
इतने सारे कर्मचारियों-अधिकारियों को योगी सरकार के फैसले से होगा फायदा
योगी सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के 25-30 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. राज्य सरकार के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, शहरी स्थानीय निकायों के पूर्णकालिक कार्मिक, यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पदाधिकारी और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक संस्थानों के कर्मचारी इसमें शामिल हैं. बड़े स्तर पर लोगों को प्रत्यक्ष रूप से इसका फायदा मिलेगा.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: अब किसानों को खाद के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, योगी सरकार ने दी ये सहूलियत
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: दिवाली से पहले योगी सरकार का विधायकों को तोहफा, विकास निधि से 2.50 लाख रुपये तक की कर सकते हैं खरीदी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us