/newsnation/media/media_files/2025/04/10/HFFDhGx5J9AOkqs079pK.jpg)
File Photo
UP Govt: दिवाली से पहले ही योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का गिफ्ट दे दिया है. सीएम योगी ने लगभग 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है. सीएम योगी के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है.
सरकार ने इसलिए बढ़ाया महंगाई भत्ता
एक जुलाई 2025 से ये फैसला लागू होगा. अक्टूबर 2025 से वेतन में बढ़ा हुआ पैसा आएगा. सरकार का कहना है कि महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है. अपने कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: दीपोत्सव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की खास पहल, 1500 रुपये में अयोध्या आने-जाने का टूर प्लान
सरकार पर इस फैसले से पड़ेगा इतना बोझ
इस फैसले की वजह से मार्च 2026 तक करीब 1960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा. 795 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकद राशि नवंबर 2025 में दी जाएगी. वहीं, 185 करोड़ रुपये की राशि पुरानी पेंशन योजना (OPS) वाले कर्मियों के जनरल प्रोविडेंट फंड खाते में जमा की जाएगी. जुलाई से सितंबर 2025 तक के एरियर में सरकार पर 550 करोड़ का बोझ पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवा रही है योगी सरकार, 1.20 लाख रुपये तक की मिलेगी सैलरी
सीएम योगी ने कर्मचारियों-पेंशनर्स को दी बधाई
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, पोस्ट में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते की दर 55% को 1 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 58% कर दिया है. इस फैसले से प्रदेश के करीब 28 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स के जीवन में खुशहाली आएगी. आप सभी को बधाई!
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 55% को 01 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 58% कर दिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 17, 2025
महापर्व दीपावली के अवसर पर यह निर्णय लगभग 28 लाख कर्मयोगियों और पेंशनरों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीप जलाने…
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: अब किसानों को खाद के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, योगी सरकार ने दी ये सहूलियत
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: दिवाली से पहले योगी सरकार का विधायकों को तोहफा, विकास निधि से 2.50 लाख रुपये तक की कर सकते हैं खरीदी