/newsnation/media/media_files/2024/10/30/d4WrXdSN4y07gON8v61E.jpg)
Ayodhya Deepotsav
UP Govt: 19 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव-2025 का आयोजन होने वाला है. अयोध्या के सरयू घाट पर एक साथ 26 लाख से अधिक दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाएगा. अयोध्या का दीपोत्सव अब दुनिया भर के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है. आतिशबाजियां, आकर्षक लेजर शो और एरियल ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा. लाखों लोग इस खास पल के साक्षी बनेंगे.
ऐसा रहेगा प्लान
खास पल के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने श्रद्धालुओं के लिए एक खास पैकेज तैयार किया है. यात्रा लखनऊ से शुरू होगी और अयोध्या में खत्म होगी. इसके बाद वापसी भी इसी दिन हो जाएगी. 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे लखनऊ के होटल गोमती से होगा. ट्रैवलर से अयोध्या जाएंगे. इस दौरान, दोपहर 2.30 बजे भोजन करवाया जाएगा और फिर तीन बजे लोग अयोध्या पहुंच जाएंगे. राम की पैड़ी पर दीपोत्सव समारोह देखने और रात्रिभोज के बाद रात 11 बजे लखनऊ के लिए निकल जाएंगे.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवा रही है योगी सरकार, 1.20 लाख रुपये तक की मिलेगी सैलरी
मात्र ₹1,500 में मिलेंगी सभी सुख-सुविधाएं
खास बात है कि ये पैकेज बहुत ही किफायती है. सिर्फ 1500 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा, जिसमें परिवहन, गाइड, दो बार का भोजन, पीने का पानी आदि सुविधाएं शामिल होंगी. इस पैकेज को बुक करने के लिए www.upstdc.co.in पर जाना होगा.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: अब किसानों को खाद के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, योगी सरकार ने दी ये सहूलियत
हर एक आयुवर्ग के लोगों में लोकप्रिय है ये पैकेज
पर्यटन विभाग की विशेष सचिव ईशा प्रिया ने बताया कि ये टूर हर उम्र के लोगों के लिए है. परिवार और सीनियर सिटिजन्स की खास डिमांड है. इस पैकेज के माध्यम से हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर यात्री को आरादमदायक, सुरक्षित और आध्यात्मिक अनुभव मिले.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: दिवाली से पहले योगी सरकार का विधायकों को तोहफा, विकास निधि से 2.50 लाख रुपये तक की कर सकते हैं खरीदी
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: अब चमेकगा बुंदेलखंड के प्रर्यटक स्थल, वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान; CM योगी ने PM मोदी को लिखा पत्र