UP Govt: अब चमेकगा बुंदेलखंड के प्रर्यटक स्थल, वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान; CM योगी ने PM मोदी को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड अब पर्यटक स्थलों की सूची में ऊपर आ सकता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड अब पर्यटक स्थलों की सूची में ऊपर आ सकता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi Adityanath

CM Yogi (ANI)

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की तकदीर बदलने वाली है. अब बुंदेलखंड का नाम भी वैश्विक स्तर पर बढ़ने वाला है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि ललितपुर के तालबेहट किला, बादां के कलिंजर किला, चित्रकूट के मडफा, झांसी के बरूआ सागर और उसके घाटों की सीढ़ियों के रखरखाव का जिम्मा राज्य सरकार को हस्तांतरित की जाए. बता दें, अभी ये संपत्ति भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित है. 

Advertisment

बुंदेलखंड भारत का हृदयस्थल है- योगी

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पिछले 16 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को सीएम योगी ने पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने कहा था कि बुंदेलखंड भारत का हृदयस्थल है. पुरातन काल से ही ये क्षेत्र इंसानी गतिविधियों का साक्षी रहा है. 

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: युवाओं को बड़ी सौगात देगी योगी सरकार, चुनाव से पहले निकल सकती है; दो लाख वैकेंसी आउटसोर्स कर्मियों की भी होगी भर्ती

पीएम मोदी ने विकास का सुझाव दिया था 

प्राचीन काल में गुप्त और चंदेल राजाओं ने यहां अनेकों मंदिरों और किलों का निर्माण करवाया था. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जब पीएम मोदी यहां आए थे तो उन्होंने बुंदेलखंड के महलों, किलों और स्मारकों को संरक्षित करके इन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का सुझाव दिया था. 

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: महाभारत काल के लाक्षागृह को डेवलप करेगी योगी सरकार, दूर-दूर से आ रहे हैं पर्यटक

सर्वेक्षण में 31 स्थलों का हुआ चयन

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्वामित्व में स्थित स्मारक स्थलों का संरक्षण और विकास कार्य शुरू कर हो चुका है.  विशेषज्ञ संस्था पर्यावरण, नियोजन और प्रौद्योगिकी केंद्र (सीईपीटी यूनिवर्सिटी) अहमदाबाद से इसका सर्वेक्षण करवाया गया है. सर्वेक्षण में कुल 31 स्थलों को सिलेक्ट किया गया है. इनमें से पांच किले और स्मारक एएसआई के पास है. सरकार का कहना है कि इसे उपयोगी बनाने के लिए जरूर है कि एएसआई द्वारा संरक्षित स्थलों को राज्य सरकार को सौंपा जाए.  

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: अब बिना मिट्टी के उगा सकते हैं टमाटर, उत्तर प्रदेश में हुआ मुमकिन; किसानों को होगा अधिक मुनाफा

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP News: काशी-अयोध्या की तरह विंध्याचल को डेवलप कर रही है योगी सरकार, आधुनिक सुविधाओं का किया जा रहा है विकास

 

 

CM Yogi UP Govt
Advertisment