UP News: काशी-अयोध्या की तरह विंध्याचल को डेवलप कर रही है योगी सरकार, आधुनिक सुविधाओं का किया जा रहा है विकास

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब काशी, मथुरा और अयोध्या की तर्ज पर विंध्याचल को भी डेवलप कर रही है. सरकार ने कॉरिडोर निर्माण के काम में तेजी ला दी है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब काशी, मथुरा और अयोध्या की तर्ज पर विंध्याचल को भी डेवलप कर रही है. सरकार ने कॉरिडोर निर्माण के काम में तेजी ला दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Vindhyachal Developing like Ayodhya and Kashi Yogi Govt

File Photo

उत्तर प्रदेश के काशी, मथुरा और अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती संख्या से योगी सरकार उत्साहित हैं. इसी वजह से योगी सरकार अब विंध्याचल को बड़े आकर्षण के रूप में विकसित कर रही है. सरकार ने इसी वजह से विंध्य कॉरिडोर और बेहतर सुविधाएं बनाने की दिशा में काम तेज कर दिया है. 

श्रद्धालुओं की भीड़ में नया रिकॉर्ड

Advertisment

प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर में इस साल बहुत सारे श्रद्दालु आए, जिसने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अनुमान है कि 2025 में श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के पार हो जाएगी. साल के पहले छह महीनों में ही 64 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता विंध्यवासिनी के दर्शन कर लिए थे. औसतन हर महीने 10 लाख लोग मंदिर पहुंचे थे. 2024 में 78 लाख दर्शानार्थी आए थे. पिछले साल का आंकड़ा आसानी से इस बार पार हो जाएगा. 

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: किसानों को मधुमक्खी पालने की फ्री ट्रेनिंग देगी योगी सरकार, 90 दिनों तक चलेगा कोर्स

मंदिर में डेवलप की जा रही हैं इतनी सारी सुविधाएं

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार विंध्याचल को पर्यटन का प्रतीक बनाने में जुटी है. श्रद्धालुओं को यहां धर्म, आस्था, प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक धरोहरों का संगम मिलेगा. सड़कों, घाटों और परिवहन सुविधाओं को आधुनिक बनाया जा रहा है. मल्टी लेवल पार्किंग, क्राउड मैनेजमेंट सहित आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं. गंगाजी के किनारे नए घाट और पैदल पथ बनाए जा रहे हैं. गंगा आरती को भव्य बनाने के लिए खास मंच तैयार किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, अब फ्री में सरकारी टीचरों और उनके परिजनों का इलाज

घरेलू पर्यटन में देश में नंबर वन उत्तर प्रदेश

विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि लोग पहले सिर्फ झरने देखने ही मिर्जापुर आते थे. लेकिन अब सालभर लोग यहां आ रहे हैं. यहां धर्म के साथ-साख प्रकृति का सौंदर्य भी आकर्षित कर रहा है. मेश्राम ने बताया कि 2024 में प्रदेश में 64.9 करोड़ पर्यटक आए, जो पिछले साल से 17 करोड़ अधिक है. लगातार तीसरे साल उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में देश में टॉप पर है.

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-UP News: यूपी की नगरपालिकाएं बनने वाली हैं स्मार्ट, आधुनिक सुविधाओं से होंगी लैस, CM योगी ने जारी किए निर्देश

CM Yogi UP News
Advertisment