UP Govt: किसानों को मधुमक्खी पालने की फ्री ट्रेनिंग देगी योगी सरकार, 90 दिनों तक चलेगा कोर्स

UP Govt: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. आखिर वह फैसला क्या है और कैसे ये काम करेगा, आइये जानते हैं….

UP Govt: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. आखिर वह फैसला क्या है और कैसे ये काम करेगा, आइये जानते हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Free Bees Keeping Training to farmers for 90 Days by UP Govt

UP Govt: किसानों को भारत में अन्नदाता कहा जाता है. योगी सरकार अन्नदाताओं की आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. अब सरकार ने बस्ती, प्रयागराज और सहारनपुर में मधुमक्खी पालन की फ्री ट्रेनिंग देने का फैसला किया है. ट्रेनिंग 90 दिनों तक चलेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों को शहद उत्पादन और रोजगार के नए अवसर देने के उद्देश्य से इस ट्रेनिंग की शुरुआत की जा रही है. 

40% तक मिलेगी सब्सिडी

Advertisment

खास बात है कि मधुमक्खी पालने के लिए सरकार 40 फीसद तक सब्सिडी भी दे रही है. दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि मधुमक्खी पालने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और साथ ही साथ पर्यावरण को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन एक ऐसा काम है, जिसकी मदद से कम लागत और कम समय में अधिक आय प्राप्त की जा सकती है. 

कब और कहां होगी ट्रेनिंग?

90 दिन यानी तीन महीने तक चलने वाली ये ट्रेनिंग सहारनपुर और बस्ती में औद्यानिक प्रयोग और ट्रेनिंग केंद्र तो प्रयागराज में राजकीय उद्यान में आयोजित की जाएगी. 16 सितंबर 2025 से पहले इसके लिए आवेदन करना होगा. बता दें, इसके लिए कोई भी शुल्क आपको नहीं देना होगा. ये ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री होगी. 8वीं पास महिला और पुरुष इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-UP: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, अब फ्री में सरकारी टीचरों और उनके परिजनों का इलाज

खुद करनी होगी खाने-पीने और रहने की व्यवस्था

ट्रेनिंग के दौरान, सरकार सिर्फ ट्रेनिंग देगी. रहने और खाने-पीने की व्यवस्था उम्मीदवारों को खुद से ही करनी होगी. 

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-UP News: यूपी की नगरपालिकाएं बनने वाली हैं स्मार्ट, आधुनिक सुविधाओं से होंगी लैस, CM योगी ने जारी किए निर्देश

क्यों खास है यह ट्रेनिंग?

डायरेक्टर डॉ. भानु प्रकाश राम के अनुसार, मधुमक्खी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे किसान कम लागत से शुरू कर सकते हैं और इसमें समय भी बहुत कम लगता है. शहद की बिक्री से कमाई भी अच्छी हो सकती है. मधुमक्खी पालन स्वरोजगार का एक अच्छा माध्यम है.

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-UP News: यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बने योगी आदित्यनाथ, इतने दिनों का कार्यकाल पूरा किया

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-'सपा और कांग्रेस ने देश-प्रदेश के सामने खड़ा किया पहचान का संकट', CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

PM modi UP News
Advertisment