UP Govt: युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवा रही है योगी सरकार, 1.20 लाख रुपये तक की मिलेगी सैलरी

UP Govt: उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब विदेश में नौकरी करने का मौका मिलेगा. योगी सरकार की मदद से गोरखपुर की यूनिवर्सिटी में रोजगार महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.

UP Govt: उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब विदेश में नौकरी करने का मौका मिलेगा. योगी सरकार की मदद से गोरखपुर की यूनिवर्सिटी में रोजगार महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi File

File Photo

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश सरकार अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिएम काम कर रही है. गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से 14 और 15 अक्टूबर को रोजगार महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. यहां युवाओं को यूएई और ओमान जैसे देशों में नौकरी करने का मौका मिलेगा.

Advertisment

सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के ट्रेंड युवाओं को वैश्विक स्तर पर अच्छा अवसर मिले, जिससे वे विदेशों में काम कर सकें. रोजगार सगंम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है. भर्ती अभियान में कुल 10,655 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी.

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: अब किसानों को खाद के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, योगी सरकार ने दी ये सहूलियत

किन पदों पर होगी भर्ती?

विदेशी कंपनियों द्वारा आयोजित रोजगार महाकुंभ में यूएई और ओमान की कई प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी. कंपनियां मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र से जुड़ी हुईं हैं. रोजगार महाकुंभ में कंस्ट्रक्शन वर्कर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, स्टील फिक्सर, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, सुपरवाइजर रिगिंग, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर, कैंप बॉस और कंस्ट्रक्शन हेल्पर आदि जैसे पदों पर भर्ती होंगी. 

लोगों को कितनी सैलरी मिलेगी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरवाइजर रिगिंग को लगभग 1,20,760 रुपये वेतन मिलेगा. मोबाइल पंप ऑपरेटर को 90,643, फोरमैन सिविल को 66,422,  ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर को 72,514, बस चालक को 53,177, हैवी ट्रक ड्राइवर को 58,011, कंस्ट्रक्शन हेल्पर को 24,000 और शटरिंग कारपेंटर को 28,800 प्रति माह सैलरी दी जाएगी. रोजगार महाकुंभ में सिलेक्ट हुए लोगों को खाने और रहने की सुविधा फ्री में दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: दिवाली से पहले योगी सरकार का विधायकों को तोहफा, विकास निधि से 2.50 लाख रुपये तक की कर सकते हैं खरीदी

एडमिट कार्ड से मेले में होगी एंट्री

रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. QR कोड के माध्यम से ये उपलब्ध होगा. इसी कार्ड के माध्यम से वे रोजगार मेले में शामिल हो पाएंगे. 

उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: अब चमेकगा बुंदेलखंड के प्रर्यटक स्थल, वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान; CM योगी ने PM मोदी को लिखा पत्र

 

CM Yogi UP Govt
Advertisment