/newsnation/media/media_files/2025/02/23/yZtDy6KmKSytxjywr3su.jpg)
एग्जाम देते हुए स्टूडेंट्स (फाइल फोटो) Photograph: (Pixabay)
UP Board Exams 2025: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी यानी सोमवार से शुरू हो रही हैं. बताया गया है कि एग्जाम में करीब 55 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. ऐसे में नकल विहीन और शांतिपूर्ण एग्जाम पूरा हो सके, इस दिशा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सामने कई चुनौतियां का सामने आना लाजिमी है. इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए उसने खासी तैयारी की है.
निगरानी के लिए बनाया कंट्रोल रूम
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कमर कस ली है. UPMSP की ओर से स्टेट-लेवल पर एक कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम से प्रदेश बनाए गए सभी एग्जाम सेंटर्स पर नजर रखी जाएगी. इस कंट्रोल रूप के डिप्टी डायरेक्टर और इंचार्ज राम शंकर ने बोर्ड एग्जाम की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने निगरानी के लिए बनाए कंट्रोल रूम को लेकर अहम बातें बताईं.
जरूर पढ़ें: Meerut में राज्यमंत्री मंत्री के भतीजे की फूल बेचने वाले से झड़प, वायरल हो रहा मारपीट का ये VIDEO
यहां देखें: कंट्रोल रूम के अंदर का नजारा
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | Visuals from the state-level control room for the UP Board Exams 2025. pic.twitter.com/1n4WK6GgMl
— ANI (@ANI) February 23, 2025
जरूर पढ़ें: PM Modi ने MP के छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला, बोले- 'सबका इलाज, सबको आरोग्य'
‘8140 एग्जाम सेंटर्स पर रख सकेंगे नजर’
राम शंकर ने कहा कि यह कंट्रोल रूम राज्य के सभी 8140 एग्जाम सेंटर्स से और उनके कंट्रोल रूप से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब यह हुआ कि स्टेट लेवल पर बनाया गया यह कंट्रोल रूम एक तरह से सेंट्रल कड़ी के रूप में काम करेगा. उन्होंने आगे बताया, ‘हम यहां से राज्य के किसी भी परीक्षा केंद्र की निगरानी कर सकते हैं. इससे परीक्षाओं का निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित होगा.’
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | Deputy Director & Control Room Incharge Ram Shankar says, "This control room is connected to all the 8140 exam centres in the state and their control room. We can monitor any exam centre in the state from here. This will maintain the fair conduct… pic.twitter.com/9bJgXVgL5C
— ANI (@ANI) February 23, 2025
जरूर पढ़ें:क्या है ‘विश्व बंधु’ का कॉन्सेप्ट? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने IIT (BHU) के स्टूडेंट्स को दिया ये जवाब