/newsnation/media/media_files/2025/02/23/NlqxOIIz7yBUoL5uCSNp.jpg)
SLBC सुरंग Photograph: (@pti_india)
Telangana tunnel collapse: तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) परियोजना की सुरंग में फंसे 8 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. 34 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन टनल में फंसे मजदूरों से अबतक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. तेलंगाना सरकार बचाव कार्य पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने रविवार शाम को SLBC टनल का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया.
#WATCH | Nagarkurnool: Telangana Minister Uttam Kumar Reddy visits the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel to review the situation there
— ANI (@ANI) February 23, 2025
(Source: Irrigation and Civil Supply Minister Uttam Kumar Reddy’s Office) pic.twitter.com/tTbvwolyW8
जरूर पढ़ें: Meerut में राज्यमंत्री मंत्री के भतीजे की फूल बेचने वाले से झड़प, वायरल हो रहा मारपीट का ये VIDEO
रेस्क्यू ऑपरेशन में झोंकी ताकत
तेलंगाना सरकार ने टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी ताकत झोंक रखी है. राज्य सुरक्षा बलों के अलावा भारतीय सेना के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. जैसे ही टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हो पाता और वैसे ही उनको तुरंत इलाज मिल सके, इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. घटनास्थल पर केंद्र और राज्य की मेडिकल टीमों को मजदूरों के इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए तैनात किया गया है.
जरूर पढ़ें: PM Modi ने MP के छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला, बोले- 'सबका इलाज, सबको आरोग्य'
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana | Central and state medical teams deployed for emergency treatment during the ongoing rescue operation inside the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel. pic.twitter.com/gRmnvXK1Vq
— ANI (@ANI) February 23, 2025
जरूर पढ़ें: क्या है ‘विश्व बंधु’ का कॉन्सेप्ट? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने IIT (BHU) के स्टूडेंट्स को दिया ये जवाब
टनल में कहां फंसे हैं मजदूर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की सुरंग में मजदूर काम कर रहे थे. शनिवार सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर टनल की छत का एक हिस्सा ढह किया. टनल में काम रहे 51 मजदूरों में से अधिकतर बाहर निकल आए, लेकिन 8 मजदूर उसके अंदर ही फंसे रहे. ये मजदूर करीब टनल में करीब 14 किलोमीटर अंदर फंसे हुए हैं. इन्हीं मजदूरों को बचाने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जरूर पढ़ें: क्या है काशी तमिल संगमम, CM योगी ने किया उद्घाटन, बोले- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास