UP Road Accident: चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरे पिकअप की डंपर टक्कर, 4 महिलाओं की मौत

Chitrakoot News: यूपी के चित्रकूट में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक प्रयागराज से आ रहे श्रद्धालुओं से भरे पिकअप वाहन की डंपर ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 4 महिलाओं की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chitrakoot road accident

Chitrakoot road accident Photograph: (Social)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दर्दनाक हादसा हो गया. पूरा मामला भरतकूप थाना क्षेत्र स्थित झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है. यहां बरुआ मोड़ पर बुधवार सुबह करीब आठ बजे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप सामने से आए डंपर में टकरा गया. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार एक किशोरी समेत चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: महराजगंज में हादसा, टायर फटने से पलटी कार; तीन छात्राओं की मौत

प्रयागराज से लौट रहे थे सभी लोग 

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप सवार सभी लोग बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक बुधवार को सुबह  बांदा जिले के बहादुरपुर के रहने वाले करीब 16 लोग पिकअप से प्रयागराज से वापस लौट रहे थे. बताते चलें कि पिकप सवार लोग सफाईकर्मियों के परिवारिक सदस्य हैं, जिनकी प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटियां लगी थी.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: दो बाइकों में जोरदार टक्कर से गिरे चार लोग, कैंटर से कुचलकर दंपती समेत 3 की मौके पर मौत

सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पिकअप सवार बुधवार को सुबह करीब आठ बजे शिवरामपुर व भरतकूप के बीच बरुआ मोड़ पर जब पहुंचे, उसी दौरान भरतकूप की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की दर्दनाक मौत

मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी

डाक्टरों ने 60 वर्षीया कुसमा, 15 वर्षीया मन्नू, 65 वर्षीया केशर व 21 वर्षीया सपना को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रुप से घायल 56 वर्षीय श्रीकेशन, 55 वर्षीया शकुंतला, 16 वर्षीय भोला, 16 वर्षीय मनीष व दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.  वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर  डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. सीएमएस को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: देवरिया में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, दो की मौत

 

Chitrakoot News UP Road Accident state news Chitrakoot Accident Chitrakoot Chitrakoot News in Hindi UP News chitrakoot accident news state News in Hindi
      
Advertisment