/newsnation/media/media_files/2025/03/03/tTMtYYxImoqaWc2iC5Hg.jpg)
Amroha Road Accident Photograph: (Social)
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कांठ रोड पर 2 बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई ,जिसके चलते चार लोग जमीन पर गिर पड़े और तेज रफ्तार कैंटर ने आकर उन्हें कुचल दिया. इस दुर्घटना में तीन की मौके हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान सिहाली गांव निवासी जयवीर (40) उनकी पत्नी आदेश (38) और झनकपुरी निवासी जितेंद्र (30) के रूप में हुई है. वहीं जितेंद्र का एक दोस्त राजू की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मृतकों की हुई पहचान
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया. मृतक जयवीर नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के सिहाली गांव के रहने वाले दिवंगत समरपाल सिंह के बेटे थे. उनके परिवार में पत्नी आदेश और दो बच्चे हैं.
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार रविवार को जयवीर सिंह की ममेरी साली की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए जयवीर अपनी पत्नी आदेश के साथ जस्सूनगला गांव गए थे. शाम को शादी निपटने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के कांठ रोड स्थित छावा गांव के नजदीक पहुंची, तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए तभी, तभी कांठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने चारों को कुचल दिया.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस भयानक दुर्घटना में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मौके पर हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल, क्षतिग्रस्त बाइकों और कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Agra Road Accident: आगरा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की जोरदार टक्कर, 5 की मौत, एक शख्स घायल
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की दर्दनाक मौत