/newsnation/media/media_files/2025/03/02/pnYgzGOHa6GgDzHTimaJ.jpg)
bike accident agra (demo Pic) Photograph: (Social)
Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई और एक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस दुखद हादसे की खबर परिजनों को मिली तो परिवार में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर सवार होकर 6 लोग जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक आपस में भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पांच लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की दर्दनाक मौत
कैसे हुआ हादसा
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला बीती रात आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र का है. यहां स्प्लेंडर सवार चार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी बीच उनकी एक बुलेट से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें 05 लोगों की मौत हो गई. स्प्लेंडर बाइक पर चार लोग सवार थे, जबकि बुलेट पर दो लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान दोनों बाइक आपस में भिड़ गईं. टक्कर इतनी भयंकर थी कि सभी छह लोग उछलकर दूर गिर गए और इनमें से पांच लोगों ने तड़प-तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: UP Accident: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में जा घुसी महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार, चार की मौत
हादसे में पांच की गई जान
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एक घायल व्यक्ति को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में आ रही थीं. इसी बीच वह आमने-सामने से टकरा गईं. फिलहाल, हादसे का कारण अभी सामने नहीं आया है. घटना के बाद से मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Wishes Ramzan: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रमज़ान की शुभकामनाएं, कहा- समाज में लाए शांति और सद्भाव
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में गिरा पारा, पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी, यूपी-बिहार में आज ऐसा रहेगा मौसम