PM Modi Wishes Ramzan: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रमज़ान की शुभकामनाएं, कहा- समाज में लाए शांति और सद्भाव

PM Modi Wishes Ramzan: रविवार से इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमज़ान शुरू हो गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि रमज़ान का ये महीना समाज में शांति और सद्भाव लेकर आए.

PM Modi Wishes Ramzan: रविवार से इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमज़ान शुरू हो गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि रमज़ान का ये महीना समाज में शांति और सद्भाव लेकर आए.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi wishes Ramzan

पीएम मोदी ने दी रमजान की शुभकामनाएं Photograph: (DD/ANI)

PM Modi Wishes on Ramadan: इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमज़ान आज (रविवार) से शुरू हो गया. इसी के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग एक महीने तक रमज़ान में रोजा रखेंगे और उसके बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. रमज़ान के इस पवित्र महीने के शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जहां-ए-खुसरो के 25वें संस्करण में शिरकत की. जहां उन्होंने रमज़ान के महीने की शुभकामनाएं दीं और भारत की साझा विरासत के अभिन्न अंग के रूप में सूफी परंपरा की तारीफ की.

Advertisment

पीएम मोदी ने दी रमज़ान की शुभकामनाएं

रमज़ान का पाक महीने शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, 'रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए. यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, इसके साथ ही ये हमें  करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की भी याद दिलाता है. रमज़ान मुबारक!

राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

रमज़ान के शुरू होने से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को रमज़ान की  शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "रमज़ान मुबारक! यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिलों को शांति दे."

वहीं केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने रमज़ान की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, "आप सभी को रहमतों और बरकतों को पवित्र महीने रमज़ान की हार्दिक बधाई. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह पवित्र महीना आप सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और शांति लाए."

 

इसके अलावा आरजेडी चीफ लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी मुस्लिम समुदाय को रमज़ान की मुबारकबाद दी.

PM modi rahul gandhi priyanka-gandhi National News In Hindi Ramdhan PM Modi Wishes Ramzan Ramdhan 2025
      
Advertisment