Weather Update: दिल्ली-NCR में गिरा पारा, पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी, यूपी-बिहार में आज ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain and Snowfall Alert

उत्तर भारत में लौटी ठंड! Photograph: (Social Media)

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. जहां फरवरी में तापमान में तेजी देखने को मिली तो वहीं मार्च की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पारा गिर गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि पहाड़ों पर अभी भी बर्फबारी से निजात मिलने की संभावना नहीं जताई है.

IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कुछ राज्यों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने पहाड़ों पर आज (2 मार्च) भी बर्फबारी की संभावना जताई है.

यूपी में भी बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक आसमान में छिटपुट बादल देखने को मिलेंगे. इससे पहले पश्चिमी यूपी में जोरदार बार‍िश दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक, पिछले दिनों नोएडा, मेरठ, गाज‍ियाबाद और उसके आसपास के ज‍िलों में गरज-चमक के साथ तेज बार‍िश देखने को मिली. इसके साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जो अब तिब्बत की ओर बढ़ रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया. दोपहर के बाद चलने वाली पछुआ हवाएं पहाड़ों पर बने बादलों को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंचा रही हैं. इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है.

अगले सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. जबकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. उधर हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बारिश का असर यूपी में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 3 मार्च से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.

जिससे सोमवार को उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ हिमपात होने की संभावना है. जबकि चार और पांच मार्च को भारी हिमपात और बारिश  की आशंका है. उधर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज में ओलावृष्टि और मंडी शहर के साथ राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. वहीं राज्य के चार राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा 480 सड़कें अभी तक बंद हैं.

weather update today Weather Update today weather update National News In Hindi Rain alert jammu kashmir snowfall
Advertisment