UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और हाइवे किनारे एक घर में जा घुसी, जिसके चलते 4 लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम
मृतकों की हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास घटी है. पुलिस के मुताबिक इस एक्सीडेंट के पीछे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी बताया जा रहा है. यही वजह है कि प्रयागराज की ओर से आ रही महिंद्रा टीयूवी कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे घर में जा घुसी.
इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की पहचान कार सवार श्रद्धालु 25 वर्षीय राजू सिंह, निवासी चैनपुर मढौरा, बिहार, 24 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी छपरा, बिहार, 26 वर्षीय सौरभ पुत्र विनोद निवासी जनपद रायगढ़, झारखंड और गाड़ी के ड्राइवर 30 वर्षीय अभिषेक ओझा निवासी झारखंड के रूप में हुई है.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
तीन लोगों की हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार इस हादसे में 24 वर्षीय रोहित कुमार सिंह छपरा बिहार, 35 वर्षीय आकाश पुत्र रविंद्र प्रसाद निवासी भुरकुण्डा थाना पचरायू जिला रायगढ़, झारखंड, 22 वर्षीय रुपेश गोगा पंकी सराय भागलपुर बिहार की हालत गंभीर है. इसके अलावा घर में सो रहे दंपति रेनू ओझा और मनोज ओझा भी चोटिल हुए हैं.सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
बांदा में हुई थी 3 की मौत
इससे पहले बांदा में भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. वहीं, आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये दुर्घटना बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के टोकन नंबर 16 पर हुई थी. यहां राजस्थान की एक अर्टिगा कार को मध्य प्रदेश से आ रही तेज रफ्तार सफारी कार ने पीछे से टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: Noida Crime News: बैंककर्मी की हत्या के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश
यह भी पढ़ें: Mahua Maji: सड़क हादसे में घायल हुईं JMM सांसद महुआ माझी, महाकुंभ के लौटते वक्त लातेहार में हुआ एक्सीडेंट