Mahua Maji: सड़क हादसे में घायल हुईं JMM सांसद महुआ माझी, महाकुंभ के लौटते वक्त लातेहार में हुआ एक्सीडेंट

Mahua Majhi Injured: जेएमएम सांसद महुआ माझी एक सड़क हादसे में घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि जब वह महाकुंभ से वापस लौट रही थीं तभी उनकी गाड़ी लातेहार में एक अन्य वाहन से टकरा गई.

Mahua Majhi Injured: जेएमएम सांसद महुआ माझी एक सड़क हादसे में घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि जब वह महाकुंभ से वापस लौट रही थीं तभी उनकी गाड़ी लातेहार में एक अन्य वाहन से टकरा गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mahua Maji

महुआ मांझी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट Photograph: (Social Media)

Mahua Majhi Injured: झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य सभा सांसद महुआ माझी बुधवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गईं. वह परिवार के साथ महाकुंभ से वापस लौट रही थीं. तभी उनकी गाड़ी झारखंड के लातेहार में एक अन्य वाहन से टकरा गई. जिससे महुआ माझी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जानकारी के मुताबिक, हादसा लातेहार जिला के होटवाग गांव में हुआ. हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ माझी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Advertisment

सुबह करीब चार बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, महुआ माझी की गाड़ी बुधवार सुबह करीब चार बजे नेशनल हाइवे-39 पर पर एक अन्य गाड़ी से टकरा गई. वहीं प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के बाद झारखंड लौट रही थीं. तभी रास्ते में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

रांची के अस्पताल में भर्ती कराई गईं महुआ माझी

सड़क हादसे में घायल होने के बाद झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी को रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. वह बुधवार सुबह महाकुंभ से लौटते वक्त लातेहार के पास एक दुर्घटनाग्रस्त में घायल हो गई थीं.

बेटा-बहू भी हादसे में हुए घायल

बताया जा रहा है महुआ माझी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज गई थीं. बुधवार सुबह उनकी गाड़ी लातेहार में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में महुआ माझी के साथ उनका बेटा सोमवित माजी, बहू कृति श्रीवास्तव माजी और ड्राइवर भूपेंद्र बास्के भी घायल हो गया. सभी को रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ उस वक्त उनके बेटे सोमवित माझी गाड़ी चला रहे थे, इस दौरान उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. डॉक्टरों के मुताबिक, जेएमएम सांसद महुआ माझी के बाएं हाथ की कलाई टूट गई है. इसके अलावा उनकी पसलियों में भी हल्का क्रैक आया है. जबकि उनके बेटे सोमवित माजी को हल्की चोट आई है.

jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi JMM Road Accident jharkhand mukti morcha state News in Hindi Maha Kumbh 2025 Mahua Maji
      
Advertisment