Noida Crime News: बैंककर्मी की हत्या के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश

Noida Murder Case: यूपी के नोएडा में बैंककर्मी की हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मामले में मिश्रा के साले समेत दो लोगों की पहले गिरफ्तारी हुई थी.

Noida Murder Case: यूपी के नोएडा में बैंककर्मी की हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मामले में मिश्रा के साले समेत दो लोगों की पहले गिरफ्तारी हुई थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida police

Noida police(demo pic) Photograph: (Social)

Noida Crime News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बैंक कर्मचारी की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के लिए बदमाश ने 15 लाख की सुपारी ली थी. वारदात 21 फरवरी को इकोटेक-3 क्षेत्र के डी पार्क के पास घटी थी, जिसके बाद अब युवक पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Hijab Controversy: हिजाब हटाने को कहा तो 10वीं की 4 छात्राओं ने छोड़ा एग्जाम, बिना पेपर दिए लौटीं घर

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बैंक कर्मचारी मंजीत मिश्रा की 21 फरवरी को इकोटेक-3 क्षेत्र के डी पार्क के पास गोली मारकर जान ले ली थी. मामले में मिश्रा के साले समेत दो लोगों की पहले गिरफ्तारी हुई थी. वहीं जांच में ये भी सामने आया है कि 15 लाख रुपये की सुपारी देकर यह हत्या करवाई गई थी.

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम

ये है पूरा विवाद

पुलिस अधिकारी का कहना है कि बैंककर्मी मिश्रा की लव मैरिज हुई थी, लेकिन उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई भी होती रहती थी. मामले में फरार आरोपी प्रिंस उर्फ ​​बंटी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. 

अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस प्रिंस की तलाश बैंककर्मी की हत्या के बाद से करने लगी थी. इसी बीच उसकी लोकेशन नोएडा में मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक ट्रैप बिछाया. हालांकि, बदमाश ने पुलिस को देखते ही टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद पुलिस टीम ने भी बचाव में फायरिंग की और वह पुलिस की गोली लगते ही घायल हो गया. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. 

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम महास्नान, संगम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अलर्ट मोड में प्रशासन

यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड

UP News Uttar Pradesh up Crime news noida news Delhi NCR Noida crime news Noida Noida Crime news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment