/newsnation/media/media_files/2025/03/01/uXW4twOv8rXNglL4vZUQ.jpg)
Demo pic Photograph: (Social)
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महाकुंभ से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रहागीरों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया. रिपोर्ट के अनुसार मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू कर किया. वहीं, बस में पीछे फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बाढ़ के समाधान के लिए दिए निर्देश, नदी को चैनलाइज किया जाए, ड्रोन सर्वेक्षण हो
आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवटे स्लीपर बस बनारस से जयपुर से जा रही थी. गाड़ी के अंदर करीब 30 यात्री सवार थे. इस बीच सुबह 5 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अचानक बस साइड में खडे एक ट्रक से जाकर टकरा गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा पारा, यूपी समेत कई राज्यों में ओलावृष्टि, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी
एसीपी का आया बयान
हादसे के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. टक्कर होते ही एकदम से यात्रियों को झटका लगा, जिसके चलते बस में आगे बैठे यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पीछे बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना को लकेर फतेहाबाद के एसीपी अमरदीप लाल ने बताया, “सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है उसकी शिनाख्त की जा रही है. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है.”
ये है मृतकों की पहचान
बता दें कि मृतकों में से तीन की पहचान राजस्थान निवासी गोविंद (68), रमेश (45), और आगरा निवासी दीपक वर्मा (40) के रूप में हुई है. हादसे में घायल चार लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि 15 घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ नहीं जा सके तो कोई बात नहीं, योगी सरकार घर-घर पहुंचाएगी गंगाजल
यह भी पढ़ें: Chamoli Avalanche: बर्फ में दबे 14 और लोगों को किया गया रेस्क्यू, अब तक 47 की बची जान, आठ की तलाश जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us