Chamoli Avalanche: बर्फ में दबे 14 और लोगों को किया गया रेस्क्यू, अब तक 47 की बची जान, आठ की तलाश जारी

Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार सुबह हुए हिमस्खलन में फंसे बीआरओ के 55 में से 47 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 8 अन्य मजदूरों की तलाश जारी है. बचाए गए मजदूरों में से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार सुबह हुए हिमस्खलन में फंसे बीआरओ के 55 में से 47 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 8 अन्य मजदूरों की तलाश जारी है. बचाए गए मजदूरों में से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mana Avalanche

चमोली में बर्फ में दबे मजदूरों की तलाश जारी Photograph: (Social Media)

Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच शुक्रवार सुबह चमोली जिले के बदरीनाथ के सीमांत माणा गांव में भारी हिमस्खलन हो गया. जिसकी चपेट में सीमा सड़क संगठन (BRO) के 55 मजदूर आ गए. इन मजदूरों में से अब तक 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी लगातार तलाश की जा रही है. बचाव दल ने 14 मजदूरों को शनिवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Advertisment

57 मजदूरों के फंसे होने की मिली थी खबर

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन के मुताबिक, ये हिमस्खलन बदरीनाथ धाम से छह किलोमीटर आगे हुआ. जहां 57 मजदूरों के बर्फ के नीचे फंसे होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि अब स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि, जब ये हिमस्खलन हुआ तब दो मजदूर छुट्टी पर थे. जिसके चलते मौके पर 55 मजदूर मौजूद थे जो इस हिमस्खलन की चपेट में आ गए. शुक्रवार शाम तक 32 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि देर रात एक और श्रमिक की जान बचा ली गई. उसके बाद 14 मजदूरों को शनिवार सुबह बचा लिया गया.

सीएम धामी ने की समीक्षा

आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि, 'अब तक कुल 47 मजदूरों को बाहर निकाला गया है. वहीं 8 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है. इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात एक बार फिर राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने बचाव कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने बचाव कार्यों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर के साथ राज्य सरकार की एजेंसी 'युकाडा' और निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर को भी शनिवार सुबह से बचाव कार्यों में शामिल करने के निर्देश दिए.

 

बर्फबारी के बीच जारी बचाव अभियान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के बीच चमोली में बर्फ में फंसे मजदूरों की तलाश की जा रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी फंसे हुए श्रमिकों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकाल लिया जाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Uttarakhand News uttarakhand news in hindi uttarakhand-glacier-burst uttarakhand-glacier-burst-in-chamoli Uttarakhand glacier burst tragedy Chamoli Avalanche
      
Advertisment