/newsnation/media/media_files/2025/03/01/fUwt6p8vebOIFPHFGqHk.jpg)
चमोली में बर्फ में दबे मजदूरों की तलाश जारी Photograph: (Social Media)
Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच शुक्रवार सुबह चमोली जिले के बदरीनाथ के सीमांत माणा गांव में भारी हिमस्खलन हो गया. जिसकी चपेट में सीमा सड़क संगठन (BRO) के 55 मजदूर आ गए. इन मजदूरों में से अब तक 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी लगातार तलाश की जा रही है. बचाव दल ने 14 मजदूरों को शनिवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
57 मजदूरों के फंसे होने की मिली थी खबर
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन के मुताबिक, ये हिमस्खलन बदरीनाथ धाम से छह किलोमीटर आगे हुआ. जहां 57 मजदूरों के बर्फ के नीचे फंसे होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि अब स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि, जब ये हिमस्खलन हुआ तब दो मजदूर छुट्टी पर थे. जिसके चलते मौके पर 55 मजदूर मौजूद थे जो इस हिमस्खलन की चपेट में आ गए. शुक्रवार शाम तक 32 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि देर रात एक और श्रमिक की जान बचा ली गई. उसके बाद 14 मजदूरों को शनिवार सुबह बचा लिया गया.
#WATCH | Chamoli (Uttarakhand) avalanche | Indian Army’s Brig MS Dhillon says, "Indian Army carried out rescue operations all through the night. One party of Indian Army rescued 14 more people who were trapped in the avalanche. They are being taken for medical treatment, and one… pic.twitter.com/DB7Ze4xHaQ
— ANI (@ANI) March 1, 2025
सीएम धामी ने की समीक्षा
आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि, 'अब तक कुल 47 मजदूरों को बाहर निकाला गया है. वहीं 8 मजदूरों की तलाश अभी भी जारी है. इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात एक बार फिर राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने बचाव कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने बचाव कार्यों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर के साथ राज्य सरकार की एजेंसी 'युकाडा' और निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर को भी शनिवार सुबह से बचाव कार्यों में शामिल करने के निर्देश दिए.
#WATCH | Mana Avalanche incident | In Dehradun, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "We are trying to rescue the (BRO) workers as soon as possible. I had a telephonic conversation with PM Modi, and he has assured all the possible help... The PMO is in constant touch with us.… pic.twitter.com/kXuq6Yo6DD
— ANI (@ANI) March 1, 2025
बर्फबारी के बीच जारी बचाव अभियान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के बीच चमोली में बर्फ में फंसे मजदूरों की तलाश की जा रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी फंसे हुए श्रमिकों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकाल लिया जाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.