YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में पहुंचेगी मायरा, अरमान का होगा ऐसा हाल
ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना डीडीसीए का उद्देश्य : रोहन जेटली
संजोग गुप्ता बने ICC के नई सीईओ, 2,500 उम्मीदवारों में से चुने गए, जय शाह ने दी बधाई
चुनाव आयोग के लगातार बदलते दिशा-निर्देशों से भ्रम की स्थिति : तेजस्वी यादव
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
विशाल अजगर ने निगला बड़ा जानवर, फिर फाड़ना पड़ा पर पेट
UAE का गोल्डन वीजा पाना हुआ आसान, अब इतने रुपये खर्च कर दुबई में बस सकता है कोई भी भारतीय
अब यूपी के हर गांव का बच्चा 'शुभांशु शुक्ला' बनेगा, योगी सरकार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पौध कर रही तैयार
मरने से पहले इस एक्ट्रेस को बददुआ दे गई थी मां, अब हसीना रो-रोकर बोलीं, 'तिल-तिल मर रहीं हूं'

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा पारा, यूपी समेत कई राज्यों में ओलावृष्टि, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी

Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में एक बार फिर से मौसम बदल गया है. जहां पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. शनिवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में एक बार फिर से मौसम बदल गया है. जहां पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. शनिवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Snowfall 1  March

उत्तर भारत में फिर बदला मौसम Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जबकि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलते लोगों को फिर से ठंड का एहसास होने लगा है.

Advertisment

उधर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. राजधानी में शुक्रवार रात जमकर बारिश हुई. अभी भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है. उधर, शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के अलीगढ़-आगरा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली.

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से शनिवार (1 मार्च) को भी इन इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मौसम में अचानक से हुए इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंच रही भारी नमी को माना जा रहा है.

इसके असर से पहाड़ों पर भारी बारिश और जमकर बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में के कई इलाकों में आज भी बारिश बारिश होने का अनुमान है.

इन इलाकों में आज भी वज्रपात और भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है. इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को उत्तराखंड में 70 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान है. यही नहीं शनिवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी वज्रपात के साथ भारी बारिश का अनुमान है. जबकि पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है.

मार्च से मई तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी

मौसम विभाग का कहना है कि इस साल प्रशांत महासागर में ला-नीना की सक्रियता का असर देखने को मिलेगा. जिसके असर से मौसम बहुत अव्यवस्थित बना रहेगा. इससा असर अगले कई महीनों तक देखने को मिल सकता है. आईएमडी की मानें तो सामान्य ठंड के बाद अब असामान्य गर्मी भी देखने को मिलेगी. जिसके चलते इस साल मार्च से मई तक देश के ज्यादातर इलाकों में प्रचंड गर्मी देखने को मिल सकती है.

weather update today Weather Forecast Weather Update today weather update imd Rain alert snowfall
      
Advertisment