UP Road Accident: उत्तर प्रदेश से सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां महराजगंज में एक कार पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस सड़क दुर्घटना में तीन छात्राओं की मौत हो गई है. जबकि 11 के जख्मी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये छात्राएं परीक्षा देने जा रही थीं. उसी वक्त बोलेरो कार का टायर फट गया. टायर फटने की वजह से कार तुरंत पलट गई और इस दुर्घटना में तीन छात्राओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक घटना महराजगंज के बृजमनगंज इलाके की है. जहां दर्दनाक हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फरेंदा-धानी मार्ग पर सिकंदराजीतपुर के पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो कार अचानक पलट गई. इस कार में स्कूल जा रही छात्राएं बैठी थीं.
बताया जा रहा है कि टायर के फटने की वजह से एक कार अचानक पटल गई और इस हादसे में सवार 3 तीन छात्राओं ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि 11 घायल बताई जा रही हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि ये स्कूली छात्राएं समरधीरा स्थित पारस नाथ इंटर कॉलेज स्कूल की स्टूडेंट्स हैं. मंगलवार को सभी परीक्षा देने के लिए जा रही थीं. तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. इन छात्राओं ने मिलकर एक बोलेरो कार बुक की थी और एग्जाम देने के लिए अशोक कुमार इंस्टीट्यूट कॉलेज जा रही थीं.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को दी. दुर्घटना के तुरंत बाद आस-पास से लोग जमा हो गए और छात्राओं को कार से बाहर निकालने में जुट गए. सूचना के मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में चांदनी पटेल, प्रीति और गायत्री नाम की छात्राओं की मौत की जानकारी सामने आई है. जबकि नंदनी, चांदनी, प्रियंका, रिमझिम, मनीषा, सोनी समेत 11 लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है. इन सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. कुछ की हालत कुछ नाजुक बताई जा रही है.