UP Crime News: घर के अंदर से बरामद हुई पांच लाश, खून से सनी थी 4 मासूमों की बॉडी, फंदे पर लटका था पिता का शव

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक घर से पांच लाश बरामद हुईं. यहां पिता ने अपने 4 मासूमों को बेरहमी से मार डाला, फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक घर से पांच लाश बरामद हुईं. यहां पिता ने अपने 4 मासूमों को बेरहमी से मार डाला, फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shahjahanpur Suicide and Murder

Representative Image Photograph: (Social)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गांव में एक घर से 5 लाशें बरामद हुईं. रिपोर्ट के अनुसार यहां एक पिता ने अपने 4 मासूम बच्चों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद से इलाके के लोग भी सन्न रह गए. पुलिस के अनुसार आरोपी मृतक की पहचान राजीव के रूप में हुई है, वहीं मासूम बच्चों की पहचान  13 साल की बेटी स्मृति, 9 साल की बेटी कीर्ति, 7 साल की बेटी प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ के रूप में हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Crime News: लव मैर‍िज के 15 द‍िन बाद ही सुपारी देकर करवाई पत‍ि की हत्‍या, प्रेमी ने भी द‍िया साथ

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि आरोपी राजीव पत्नी की मायके गई हुई थी. वहीं उसके दादाजी घर के बाहर सोए हुए थे. इसके बाद जब सुबह बाबा पृथ्वीराज कठेरिया ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, तो वह अंदर से बंद मिला. किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो बाबा ने जो देखा उसे देखकर उनके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई. चारों बच्चे खून ही खून और लाशें बिछी हुई थीं. दूसरी ओर राजीव का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोग देखते रहे मौत का नजारा, आरोपी गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस

इस वारदात को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि राजीव के इस कदम के पीछे की वजह क्या रही. हालांकि, परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की गई तो पड़ोस में रहने वाले पृथ्वीराज कठेरिया ने बताया कि सुबह जब दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो अंदर से बंद था. किसी तरह अंदर पहुंचे तो देखा कि चारों बच्चे खून से सने पड़े थे और राजीव फांसी पर झूल रहा था. फिलहाल, इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: UP Crime News: पाक‍िस्‍तान की ISI हैंडलर के हनीट्रेप में फंसा ड‍िफेंस का कर्मचारी, उगले राज

यह भी पढ़ें: UP Crime News: लहंगा पहनकर आया प्रेमी, व‍िवाद होने पर प्रेम‍िका पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Uttar Pradesh up Crime news shahjahanpur up crime news in hindi up news in hindi state news Shahjahanpur Police Shahjahanpur News Shahjahanpur Crime Shahjahanpur district state News in Hindi
Advertisment