/newsnation/media/media_files/2025/03/25/9wTrbN9bOVb2ZBu7A6yf.png)
UP Crime News: लव मैरिज के 15 दिन बाद ही सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, प्रेमी ने भी दिया साथ Photograph: (social Media )
UP Crime News: अभी मेरठ केस की आग भी ठंडी नहीं हुई है कि यूपी के औरैया से ऐसा ही एक केस सामने आ गया है जहां पहले पैसे वाले शख्स को फंसाकर लव मैरिज की, और फिर उसी के मिले पैसे से हत्या की सुपारी दे दी. यह सारा गेम प्लान अपने प्रेमी के साथ मिलकर रचा गया था. शादी भी जिद पर की गई थी.
मैनपुरी में रहने वाले दिलीप का उसी की भाभी की बहन से 5 मार्च को ही शादी हुई थी. प्रगति ने साजिशन दिलीप को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर ली. लेकिन शादी के सिर्फ 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पहले तो पीटा और फिर जिसको हत्या की सुपारी दी थी, उस शूटर ने गोली मारकर दिलीप की हत्या कर दी.
पति के पैसे से ही दी सुपारी
इस मामले में आरोपी नव विवाहिता प्रगति ने शूटर को जो पैसे दिए थे, वह उसके पति ने मुंह दिखरोनी के समय दिए थे.इसी पैसे को उन्होंने एक हिस्ट्रीशीटर शूटर को दिए. सुपारी मिलने के बाद उस शूटर ने गोली मारकर उसके ही पति की हत्या कर दी. मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र के गांव नगला दीपा के रहने वाले दिलीप के परिजनों ने अपना दर्द बयां करते हुए आरोपी पत्नी और प्रेमी सहित सभी आरोपियों को फांसी या एनकाउंटर की सजा दिए जाने की मांग की है.
परिवार वालों ने मजबूर होकर की शादी
बता दें कि मैनपुरी के मूल निवासी और अब औरैया में रह रहे 21 साल के दिलीप की सियापुर में रहने वाली प्रगति से 5 मार्च को शादी हुई थी. प्रगति, दिलीप की ही सगी भाभी की बहन थी जिसके प्यार में वह पागल हो गया था. दिलीप, प्रगति से ही शादी करने की जिद पर अड़ गया था तो परिवार वालों ने मजबूर होकर शादी कर दी थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us