मेरठ केस में नए खुलासे: बाॅलीवुड की हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान, 2 बार प्रेमी संग हुई थी फरार, नहीं हुई कामयाब तो ली सौरभ की जान

Meerut Murder case update: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच अब आरोपी मुस्कान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

Meerut Murder case update: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच अब आरोपी मुस्कान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-22T115007.117

मुस्कान बनना चाहती थी एक्ट्रेस

Meerut Murder case update: मेरठ से दिलदहलाने वाले सौरभ राजपूत मर्डर केस ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक पत्नी अपने ही पति के साथ इस तरह की क्रूरता कर सकती हैं. मुस्कान ने पहले तो अपने पति को नशे की दवाई देकर बेहोश किया फिर अपने प्रेमी संग मिलकर उसे चाकू से मार दिया. इतना ही नहीं इसके बाद भी जी नहीं भरा तो पति की लाश के भी 15 टुकड़े कर दिए और फिर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से पाट दिया. ये घटना किसी हॉरर फिल्म की कहानी से भी ज्यादा भयावह है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

Advertisment

सब यही सोच रहे हैं कि आखिर मुस्कान ने अपने पति का साथ ऐसा किया क्यों? क्या  मुस्कान ने अपने पति से मुक्ति पाने के लिए ऐा कदम उठाया या फिर नशे की लत ने उसे इस हद तक गिरने को मजबूर कर दिया? इस तरह के तमाम सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं.

मुस्कान बनना चाहती थी एक्ट्रेस

इसी बीच अब हाल ही में सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया एंगल सामने आया है. है. मृतक सौरभ के भाई बबलू ने बताया है कि मुस्कान बॉलीवुड की एक्ट्रेस बनना चाहती थी. बबलू ने मीडिया से बातचीत में आगे बताया कि मुस्कान का फिल्म इंडस्ट्री में जाने का जुनून इतना था कि वह कुछ भी करने को तैयार थी. इसके कारण वो सौरभ के लंदन जाने से पहले किसी के साथ चली गई थी. बबलू ने आगे बताया कि मुस्कान के ऐसा करने के बाद घर में काफी विवाद भी हुआ था. इसको लेकर तलाक केस भी फाइल हुआ था. लेकिन फिर इनका तलाक नहीं हो पाया था. 

मुस्कान के अकाउंट की जांच की हुई मांग

बबलू ने यह भी बताया कि सौरभ का पासपोर्ट एक्सपायर हो गया था इसलिए वह मेरठ लौटकर आया, वरना वो नहीं आता. वह दुबई जाने की तैयारी में था, लेकिन पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के चलते उसे मेरठ आना पड़ा. बबलू ने मुस्कान के बैंक अकाउंट और लेन-देन की जांच की भी मांग की है. उसका कहना है कि मुस्कान के अकाउंट की गहराई से जांच होनी चाहिए. जिससे की सारी सच्चाई सामने आ सके.

एसपी सिटी ने कही ये बात

वहीं इस मामले में बात करते हुए मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा, '2019 से ही साहिल और मुस्कान रिलेशनशिप में थे. इस बात की जानकारी सौरभ को भी थी. 2021 में सौरभ ने तलाक फाइल किया था. हालांकि इनके घर वालों ने इनको समझाया था.

वहीं, मुस्कान का कहना है कि आए दिन उसका सौरभ से झगड़ा होता था, दोनों की बिल्कुल नहीं बनती थी. सौरभ की फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी नहीं थी. मुस्कान के पिता ही सारा खर्चा उठाते थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है. पैसा, नशा, या फिर फिल्म स्टार बनने की चाह में, फिलहाल पुलिस इन सभी पहलुओं की सच्चाई का पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें- 'क्या ये मुस्लिम हैं', इस एक्टर ने रमजान में किए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन, लोगों का फूटा गुस्सा

saurabh murder case Meerut Saurabh murder case Muskan wanted to become a heroine Muskan killed Saurabh Muskan-Sahil सौरभ हत्याकांड मेरठ सौरभ हत्याकांड
      
Advertisment