'क्या ये मुस्लिम हैं', इस एक्टर ने रमजान में किए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन, लोगों का फूटा गुस्सा

Shaheer Sheikh Visited Tirupati Balaji Temple: हाल ही में शहीर शेख ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद कुछ लोग उनकी फोटोज देख उनपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Shaheer Sheikh Visited Tirupati Balaji Temple: हाल ही में शहीर शेख ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद कुछ लोग उनकी फोटोज देख उनपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shaheer Sheikh Visited Tirupati Balaji Temple..

Image Source Social Media

Shaheer Sheikh Visited Tirupati Balaji Temple: शहीर शेख टीवी के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने कई बड़े-बड़े सीरियल्स में काम किया है. वहीं पिछले साल कृति सेनन के साथ आई उनकी फिल्म 'दो पत्ती' भी लोगों को काफी पसंद आई. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग देख हर कोई उनका फैन हो गया. शहीर सोशल मीडिया पर काफी रहते हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन उन्हें देख कुछ लोग उनपर गुस्सा कर रहे हैं और उनकी शेयर की गई तस्वीरों पर कई तरह कमेंट कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह...

Advertisment

पारंपरिक ड्रेस में शहीर ने किए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन 

दरअसल, शहीर शेख ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए. वही इन तस्वीरों में एक्टर महाभारत के को-स्टार्स संग री यूनियन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें, शहीर ने 2013 में पौराणिक सीरियल महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया था. इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया था और अपना प्यार दिया था.

वहीं अब एक्टर ने अपने सीरियल के को स्टार्स के तिरुपति बालाजी में के दर्शन किए. इस फोटज में शहीर तमिलनाडु की पारंपरिक ड्रेस में नजर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सौरव शर्मा, अर्पिता रांका और ठाकुर अनूप सिंह सहित कई कलाकार दिखाई दे रहे हैं.

 इस तस्वीरों को शेयर करते हुए शहीर ने लिखा, 'हमारा महाभारत गैंग तिरुपतिसे कुछ खूबसूरत यादें लाइव बना रहा है. ध्यान रहे कि हम लोग इतना मिलते नहीं हैं. शायद 6 महीने में एक बार या कभी-कभी सालों में एक बार, लेकिन ये तस्वीरें हमारे बीच के बंधन का प्रमाण हैं. हम हमेशा एक-दूसरे की हेल्थ के बारे में अपडेट रहते हैं. हर बार जब हम मिलते हैं तो हमारे बीच की वाइब कमाल की होती है. इन 13 सालों ने हमें महाभारत की यात्रा शुरू करने के समय से कहीं ज्यादा करीब ला दिया है. हालांकि साथ में सिर्फ 1 दिन ही था, लेकिन हमने अपने समय का भरपूर फायदा उठाया टीम को शुभकामनाएं, और फिर से एक होने की ढेरों शुभकामनाएं.'

लोगों ने कहा- 'क्या ये मुस्लिम नहीं है'

वहीं एक्टर की तस्वीरों पर कुछ लोगों ने कमेंट कर गुस्सा किया है और काफी बुरा भला कहा है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये मुस्लिम नहीं है'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'रमजान में ऐसा नापाक काम.' एक ने पूछा, 'क्या रमजान के महीने में उन्होंने रोजा नहीं रखा है.' 

ये भी पढ़ें: अगर आप भी कॉमेडी मूवीज और सीरीज के हैं शौकीन, तो देखें JioHotstar की ये लिस्ट

latest news in Hindi Shaheer Sheikh Visited Tirupati Balaji Temple latest entertainment news Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Shaheer Sheikh Bollywood News in Hindi
Advertisment